चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। एनीमेशन और मल्टीमीडिया मोर्फ अकादमी ने को आईएमए कम्प्लेक्स, सेक्टर 35 में वार्षिक समारोह मनाया। समारोह के दौरान अकादमी के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया व विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन के साथ दर्शकों को प्रभावित किया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राफिक्स, वेब, 2डी एनिमेशन और फैशन पर प्रेक्टिकल डिजाइनिंग प्रेजेंटेशन के साथ हुई। छात्रों ने साल्सा डांस की प्रस्तुति पेश की, जिसे लोगों ने सराहा।इसके अलावा सोलो डांस, हिप-हॉप से भी छात्रों ने प्रभावित किया। छात्रों ने पंजाबी गीतों पर भंगड़े व हिमाचली नाटी की भी शानदार प्रस्तुति दी।शो का आकर्षण, छात्रों के अपने खुद के डिजाइन किए कपड़े और वेशभूषा के फैशन शो थे। फैशन शो पहले दौर का विषय पश्चिमी था। दूसरा दौर इंडो-वेस्टर्न पर आधारित था । शो के अंत में छात्रों को अपने काम के लिए पुरस्कार दिए गए थे।मोर्फ एकेडमी के सीईओ अजय शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया में आए उफान ने डिजाइन का महत्व काफी अधिक बढ़ा दिया है। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने स्टूडेंट्स को आधुनिक रूझानों के अनुसार तैयार कर सकें और उनकी रचनात्मकता को बढ़ाएंं। शर्मा ने कहा कि उनके यहां प्रोफेशनल ट्रेनिंग के अलावा छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए भी तैयार किया जाता है।