गली क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन बल्लेबाजों ने बटोरे खूब रन
चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) द्वारा आयोजित गली क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन काफी उत्साह देखने को मिला जहां रन तो खूब बने, लेकिन विकेट भी खूब गिरे। दिन के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बिजय कुमार रहे जिन्होंने 26 गेंदों पर 14 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 99 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत टीम नंबर 284 ने टीम नंबर 283 पर 141 रनों की शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम ने 239/4 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 98/7 पर सिमट गई।
एक अन्य रोमांचक मैच में विशु ने मैच जिताऊ गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे टीम नंबर 413 ने टीम नंबर 414 पर जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए विजेता टीम ने 151/4 रन बनाए, जबकि विपक्षी टीम जवाब में 120/8 रन ही बना सकी।
अन्य परिणाम इस प्रकार हैं: टीम नं. 124 ने टीम नं. 123 को 51 रन से हराया, टीम नं. 476 ने टीम नं. 475 को नौ विकेट से हराया, टीम नं. 348 ने टीम नं. 347 को पांच रन से हराया, टीम नं. 189 ने टीम नं. 190 को तीन रन से हराया, टीम नं. 509 ने टीम नं. 510 को चार विकेट से हराया, टीम नं. 511 ने टीम नं. 512 को आठ रन से हराया।
शुक्रवार को जीएमएसएसएस-26 में सुबह 9:00 बजे से विशेष बच्चों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुईदर पाल सिंह बराड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।