Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

चंडीगढ़ को हराकर हरियाणा सेमीफाइनल में

0
40

चंडीगढ़ को हराकर हरियाणा सेमीफाइनल में
-उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पंजाब ने भी जीते क्वार्टर फाइनल
चंडीगढ़। 30 सितंबर, 2024
14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024 में मेजबान चंडीगढ़ का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया। हरियाणा ने उन्हें रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया। वहीं, अन्य तीन मुकाबलों में  उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पंजाब जीते।
सेक्टर-42 हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के चौथे क्वार्टर फाइल में हरियाणा और चंडीगढ़ आमने-सामने थे। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन तीसरे क्वार्टर में हरियाणा ने खाता खोला। 41वें मिनट में रोनित सिंह ने हरियाणा को 1-0 से आगे किया और यही अंतिम गोल रहा। हरियाणा ने चंडीगढ़ को बाहर करके सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इससे पहले उत्तर प्रदेश ने झारखंड को 4-3 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। उत्तर प्रदेश की ओर से अजय कुमार गोंद, उज्जवल पाल, राजभर प्रहलाद और कप्तान केतन कुशवाहा ने 1-1 गोल किया। झारखंड की ओर से पत्रास होस्सा ने दो गोल किए, जबकि आशीष तानी ने 1 गोल दागा।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में ओडिशा ने दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव को 5-0 से शिकस्त दी। केरकेत्ता मनदीप ने दो गोल किए और दो गोल बारला सुजीत की स्टिक से भी आए। एक गोल केरकेत्ता मिथलेश ने किया। पंजाब ने तीसरे क्वर्टर फाइनल में मध्यप्रदेश को 2-1 से हराया। पंजाब की ओर से सनी ने 20वें और 21वें मिनट में दो गोल किए, जबकि मध्यप्रदेश की ओर से आदिल खान ने 40वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

सांसद मालविंदर कंग  ने बढ़ाया जूनियर हॉकी प्लेयर्स का हौसला – पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के  प्रेसिडेंट  आर एस  सचदेवा गेस्ट  ऑफ  ऑनर रहे
आनंदपुर साहिब के सांसद मालविंदर सिंह ने सेक्टर 42 स्थित हॉकी स्टेडियम में चल रहे नेशनल मेन सब जूनियर हॉकी इंडिया टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर हॉकी चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट कारण गिल्होत्रा व सेक्रेटरी अनिल बोहरा ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई कि व अतिथियों का धन्यवाद किया।
मालविंदर कंग ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब और चंडीगढ़ ने भारतीय हॉकी को अनेक राष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी दिए हैं, जिनका योगदान देश के खेल इतिहास में अमूल्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप हमारे युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। मालविंदर सिंह ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी, ताकि वे भविष्य में देश का नाम रोशन कर सकें।