अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखंड की प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व इसी साल मुख्यमंत्री बनने वाली बहन कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार*
पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन जी ने के नेतृत्व में
पंचकूला विधानसभा में “जनसंपर्क अभियान” के तहत गाँव
आशियाना कॉम्पलेक्स अभयपुर में अपनों से मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी की जनहितेषी नीतियों से अवगत करवाया ।
आज के कार्यक्रम के आयोजक ओम शुक्ला ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा मैं ओम शुक्ला भाई चन्द्रमोहन जी से अनुरोध करता हुँ कांग्रेस की सरकार आने पर भाई चन्द्रमोहन को आशियाना कॉम्पलेक्स अभयपुर के लोगों ने अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा
हमारी फ़ैमिली आईडी बनाने में बड़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है जो आशियाना कॉम्पलेक्स मैं हमें घर मिले थे उनकी जो बकाया किस्तें रहती है उनको माफ़ किया जाना चाहिए क्योंकि हमारे काम धंधे लोक डाउन के बाद से ख़त्म हो गये हैं राशन कार्ड बनाने में बड़ी दिक़्क़तें आ रहीं हैं व पेन्शन भी बहुत लेट आ रही है सड़कों की हालत बहुत ख़राब है लाइट्स नहीं चलती बहुत हालत ख़राब है बन्द पड़ी है
भाई चन्द्रमोहन जी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में संभावित हार को देखते हुए ही एक-एक कर विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। कांग्रेस को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ही पार्टी के बैंक खातों को सीज किया गया है। इससे पहले 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी झूठ व जुमलों का सहारा लेकर भाजपा ने सत्ता हासिल की थी। अब लोग इनके झूठ व जुमलों के झांसे में आने वाले नहीं, इसलिए नेताओं व पार्टियों का दमन किया जाने लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 में हर साल दो करोड़ रोजगार, सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये आने,
चन्द्रमोहन ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस लोगों की दिक्कतो को हल करवायेगी।
आज के इस कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व
राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) ज़िला प्रधान व कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे ओम शुक्ला
आज के कार्यक्रम में डाक्टर राम प्रसाद ,इंडिया गठबंधन से एडवोकेट साथीजी ,नवीन गोयल बरवाला,आदर्श यादव,सुनील सरोहा ,राजीव भुक्कल ,अमरिदंर धीमान राजू,कपील यादव,राहुल,सचीन बिड , बिन्नी बक्शी, राजेश कुमार ,विनय ,ख्याली ,मदन ,विकी ,सुभाष ,करण व अन्य