नादौन व देहरा में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएँ तलाश रहा खेल मंत्रालय: अनुराग ठाकुर
15 मार्च 2024, हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल व युवा कार्यक्रम मन्त्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर के बाद नादौन व देहरा में खेल मंत्रालय द्वारा वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएँ तलाशने व आज अधिकारियों द्वारा दोनों स्थानों के निरीक्षण की बात कही है।
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने व उन्हें मंच प्रदान करने के लिए मोदी सरकार सदा कार्यरत रही है। मेरी ओर से हिमाचल को खेलों के हर क्षेत्र में आगे लाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वॉटर स्पोर्ट्स खेल क्षेत्र का एक उभरता हुआ सेक्टर है और कुछ समय पूर्व मैंने बिलासपुर में साई एनटीपीसी वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्धाटन किया था। इस वाटर स्पोर्ट्स सेंटर में खिलाड़ी कयाकिंग और रोइंग समेत विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के नादौन व देहरा में खेल मंत्रालय वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएँ तलाश रहा है। पिछले दिनों पौंग झील के आस पास देहरा- गोपीपुर के भ्रमण के दौरान मैंने पाया कि यहाँ वाटर स्पोर्ट्स की अच्छी संभावनाएँ हैं जिसे दृष्टिगत रखते हुए मैंने खेल मंत्रालय के अधिकारियों को यहाँ वाटर स्पोर्ट्स विकसित करने का निर्देश दिया था। आज खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने दोनों ही स्थानों का निरीक्षण कर लिया है और जल्द ही हमें इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।वाटर स्पोर्ट्स सेंटर खुलने से क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं होंगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा”