नगर निगम मानेसर के गांव नाहरपुर कासन, लखनौला पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत
– यात्रा के दौरान आमजन ले रहे सरकार की नीतियों की जानकारी
– मौके पर अधिकारी सुन रहे जनसमस्या, किया जा रहा समाधान
19 फरवरी, मानेसर।
केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को साथ लेकर चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को नगर निगम मानेसर के गांव नाहरपुर कासन और लखनौला पहुंची। इस दौरान यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
यह यात्रा पिछले पांच दिनों से नगर निगम मानेसर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवा रही है। ‘मोदी की गारंटी‘ वाली वीडियो वैन विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा- जनसंवाद का उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ना है। यात्रा के साथ विभिन्न सरकारी विभागों की टीम रहती है। यह टीम आमजन की समस्याओं का मौके पर निदान करती है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर 50, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के स्टॉल पर 10, खेल विभाग के स्टॉल पर 27, आयुष विभाग के स्टॉल पर 80, पीएम स्वनिधि योजना के स्टॉल पर 88, परिवार पहचान पत्र के स्टॉल पर 60, जिला समाज कल्याण विभाग के काउंटर पर 9 और आधार कार्ड के स्टॉल पर 37 लोगों ने त्रुटियों और नए आवेदन किए। मंगलवार को यह यात्रा गांव शिकोहपुर के स्टेडियम और सिकंदरपुर के राजकीय विद्यालय में यात्रा आयोजित की जाएगी।
————–