जिला रेड क्रॉस सोसायटी परिसर में दिव्यांगों को दिए गए कृत्रिम उपकरण
-जिला अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने की रेड क्रॉस के कार्यों, प्रबंधन की सराहना
-सीएसआर कोटे के तहत उपकरण उपलब्ध कराने पर आरईसीपीडीसीएल कंपनी के कार्य को भी सराहा
गुरुग्राम। जिला रेड क्रॉस सोसायटी परिसर में मंगलवार को आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) की ओर से सीएसआर योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन निशुल्क सहायक उपकरण व कम्बल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। आरईसीपीडीसीएल के विभागाध्यक्ष सीएसआर केके पाण्डेय विशिष्ट अतिथि रहे। हरियाणा राज्य शाखा रेड क्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ की कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा ने अध्यक्षता की।
जिला प्रशासन एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से क्रियान्वयन संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिप्को) की ओर से कृत्रिम अंग बनाए गए हैं। दीप प्रज्जलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। एलिम्को सामाजिक न्याय मंत्रालय भारत सरकार के प्रभारी एवं नोडल अधिकारी एसके रथ ने स्वागत भाषण दिया।
अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने कहा कि हमें नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय को मानते हुए समाज में हर उस व्यक्ति की सेवा और मदद करनी चाहिए, जो लाचार है। आर्थिक रूप से कमजोर है। उन्होंने कहा कि हमें जितना हो सके, उतनी अधिक सेवा लोगों की करनी चाहिए। कोई भी समर्थ व्यक्ति हो, उसे ऐसे लोगों का सहायता जरूर करनी चाहिए, जो दूसरों पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराना बहुत बड़ा सेवा कार्य है। इसके लिए रेड क्रॉस सोसायटी और संबंधित संस्थाएं बधाई की पात्र हैं।
हरियाणा राज्य शाखा रेड क्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ की कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण प्रदान करने के लिए जिला उपायुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसायटी कार्य करती है। दिव्यांगों के लिए समय-समय पर कैंप लगाकर उन्हें कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपने सामाजिक दायित्वों को रेड क्रॉस सोसायटी भली-भांति पूरा करती है। जन सेवा ही जिला रेड क्रॉस सोसायटी का उद्देश्य है।
आरईसीपीडीसीएल के विभागाध्यक्ष सीएसआर केके पांडेय ने कहा कि उनकी कंपनी अपने सीएसआर कोटे से जरूरतमंदों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में सदा अग्रणी रहती है। भविष्य में भी यही प्रयास रहेगा कि जनसेवा के कार्य में आगे ही रहें। कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत और आभार जताया। साथ ही आरईसीपीडीसीएल कंपनी का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने यहां उपकरण उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है। मंच संचालन कंचन कुमार ने किया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दिव्यांगों को उनकी जरूरत के हिसाब से मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन, सुगम्य केन, चश्मा, घुटनों की ब्रेस, कंधे की बेल्ट, कमर की बेल्ट व डोनाल्डसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कम्बल आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम में पैटर्न मेंबर कल्याणी सचान, डा. एके शर्मा, शिल्पा रैना, अनिल मल्होत्रा, विवेक बिरहम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। रेडक्रॉस सोसायटी जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईंशाक कौशिक ने रेडक्रॉस के बारे में बताया।
इस अवसर पर एलिम्पको से विशाल मौर्य, योगेश कुमार, अजय पडिंत, डोनाल्डसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से मनोज कुमार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम से अतुल कुमार पाराशर, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कविता सरकार रजनी कटारिया, सुषमा, विनीता पीटर, मंजू शर्मा, नीलम, पुष्पा, नितेश, नीतू, संजय कुमार भरतेला, विकास, अजय, सरोज पवार, कमला देवी आदि ने विशेष सहयोग दिया।