4 जनवरी, मानेसर।
नगर निगम के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर विनोद नेहरा ने गुरुवार को मानेसर नगर निगम क्षेत्र के गांवों में जाकर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करते हुए सफाई व्यवस्था के संबंध में सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
नगर निगम मानेसर के ‘निगम चला गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर विनोद नेहरा सुबह-सुबह ही निगम क्षेत्र के गांवों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सफाई का काम देख रही एजेंसी के कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर की जांच की। एजेंसी द्वारा कर्मचारियों को दिए गए संसाधनों का भी अवलोकन किया। साथ ही नगर निगम के सफाई निरीक्षकों को साफ-सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गांव गढ़ी, हयातपुर, वजीरपुर आदि के लोगों के साथ सफाई के विषय पर बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि निगम के सफाई कर्मचारी सफाई करने आते हैैं, परंतु कूड़े और नालियों की सफाई करने के बाद गंदगी को बाहर ही छोड़ दिया जाता है। जिसपर सफाई निरीक्षकों ने बताया कि नालियों से निकलने वाले कीचड़ को सूखने के बाद दो दिनों की भीतर उठाया जाता है। गीले कीचड़ को उठाना संभव नहीं है। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि निगम क्षेत्रवासी 7428860890 और 9821501540 फोन नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा नगर निगम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शिकायत कर सकते हैं।
इस दौरान उनके साथ सेनिटरी आॅफिसर एमएस सोढ़ी, सिनियर सेनिटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक, सेनिटरी इंस्पेक्टर सुमित कुमार और मनोज कुमार सहित एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।