बंसल ने किया शिवालिक गार्डन ,मनीमाजरा का जायजा, नहीं मिले पानी के प्रबंध
– 18 साल पहले 2006 में सांसद होते बंसल ने ही बनवाया था ये गार्डन
बंसल ने सीनियर सिटीजन को पीने के पानी की बोतलें देकर प्रशासन के प्रबन्धों का सांकेतिक विरोध जताया।
पवन बंसल ने शिवालिक गार्डन का दौरा कर , इलाका वासियों से की मुलाकात व उनको पेश आ रही दिक्कतों का लिया जायज़ा । इस मौके उन्होंने बताया कि 2006 18 साल पहले यह गार्डन उन्होंने ही बनवाया था और उस वक्त यह मनीमाजरा ही नहीं बल्कि शहर के खूबसूरत पार्क था , लेकिन रखरखाव के नाम पर यहां न तो शौचालय का प्रबंध है न ही सफाई का कोई प्रबंध। गौरतलब है कि मनी माजरा का यह पार्क इलाके के सीनियर सिटीजंस की जीवन में काफी महत्व रखता है सुबह-शाम सैकड़ो सीनियर सिटीजन शहर के लिए इस पार्क में आते हैं , लेकिन बैठने ,शौचालय व पीने के पानी के प्रबंध न होने के चलते अब वह यहां आने से गुरेज़ करने लगे हैं। पार्क में बैठी हुई महिलाओं ने बताया कि पार्क में कुत्ते घूमते रहते हैं व बच्चों के खेलने के लिये समतल ग्राउंड भी नहीं है । पार्क में या तो जगह जगह गड्ढे है या फिर कई जगह पानी खड़ा रहता है। डस्टबिन भी समय पर खाली नहीं किये जाते हैं।
पवन बंसल ने नगर निगम से मनीमाजरा के सबसे बड़े व खूबसूरत पार्क में पीने के पानी ,बाथरूम सहित अन्य सुविधाओं को तुरंत प्रभाव से शुरू करने की मांग की।
इस मौके पर इलाके के सीनियर सिटीजन , महिलाओं सहित पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, सुरजीत ढिल्लो , रामेश्वर गिरी , श्याम सिंह, रणजीत गौतम , संजीव गाबा , आर पी शर्मा , आर पी चौधरी मौजूद रहे।