वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीसी मीणा के लिए आयोजित किया गया विदाई समारोह
– हरियाणा सरकार द्वारा श्री मीणा को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में प्रबंध निदेशक की सौंपी गई है जिम्मेदारी
गुरूग्राम, 3 जनवरी। गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा का स्थानांतरण हरियाणा सरकार द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में प्रबंध निदेशक के तौर पर किया गया है। उनके स्थानांतरण पर नगर निगम अधिकारियों ने एक विदाई समारोह का आयोजन किया।
स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में नवागत निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ की मौजूदगी में आयोजित विदाई समारोह में निगम अधिकारियों ने श्री मीणा के नेतृत्व में किए गए कार्य अनुभवों को सांझा किया। इस मौके पर श्री मीणा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि नगर निगम गुरूग्राम का कार्य सभी नागरिकों से जुड़ा हुआ है। यहां पर तैनात अधिकारियों से जनता की बहुत अपेक्षाएं हैं और अधिकारियों व कर्मचारियों को आमजन की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना अनिवार्य है। उन्होंने अपने कार्यकाल के अनुभव सांझा किए तथा विशेषकर विज्ञापन आय में बढ़ौतरी तथा अवैध विज्ञापनों पर लगाम लगाने में अधिकारियों की सहभागिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक वर्ष का कार्यकाल अच्छा रहा तथा सभी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य में जुटे रहें, ताकि शहरवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।
इस मौके पर नवागत निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़, अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप ङ्क्षसह, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, डा. नरेश कुमार, संजीव सिंगला, अखिलेश यादव व विजय यादव, चीफ इंजीनियर विशाल बंसल, सीटीपी सतीश पराशर, सीएमओ डा. आशीष सिंगला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।