समभंग थिएटर, स्वामी रामतीर्थ एजुकेशनल कल्चरल & एच एम सोसाइटी, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 20 नवम्बर सुबह 9:30 बजे 29वां समभंग नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन पंजाब कला भवन सेक्टर 16, चंडीगढ़ में किया गया। समभंग के अध्यक्ष सोमेश गुप्त जी ने बताया समभंग थिएटर ग्रुप की स्थापना स्वर्गीय डॉक्टर धर्म स्वरूप गुप्ता जी ने 1982 में अपने छोटे बेटे और रंगमंच के जाने माने कलाकार श्री प्रभात जी की याद में की थी। प्रभात जी ने छोटी उम्र में एक बच्चे की जान बचाते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे। सन 1982 से लेकर आज तक समभंग थिएटर ग्रुप उत्तर भारत का इकलौता ऐसा थिएटर ग्रुप है जो हर साल स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है। प्रभात के नाम पर पंजाब विश्वविद्यालय के भारतीय रंगमंच विभाग की ओर से प्रतिवर्ष टॉपर को उसके नाम का स्वर्ण पदक प्रदान किया जाता है।
इस नाट्योत्सव का आगाज़ माँ शारदे की वंदना से किया गया। जिसमें शाहीन पब्लिक स्कूल मलोया, गवर्मेंट मॉडल सि.सकें स्कूल सेक्टर-26 चंडीगढ़ कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग, हॉल मार्क पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15, पंचकूला कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग, डीएवी पब्लिक स्कूल, पंचकूला, गवर्मेंट मॉडल सि.सकें स्कूल सेक्टर-8 चंडीगढ़, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 39, चंडीगढ़ एवं सेंट जोसेफ़ सि.सकें स्कूल, सेक्टर 44 चंड़ीगढ़ के स्कूल विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस भव्य नाट्य उत्सव का समापन आनंदम थियेटर ग्रुप की प्रस्तुति के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के चेयरमैन सुदेश शर्मा जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस नाट्योत्सव ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अनेक प्रतिभासंपन्न लोगों को सम्मानित किया जिनमें, नाट्य कला एवं अभिनय के क्षेत्र में बबिता कपूर व सुभाशीष नेगी को पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रेम विज़, एकता श्रेष्ठ व डॉ. विनोद कुमार को संगीत के क्षेत्र में डॉ. संगीता चौधरी व बी.डी शर्मा को सम्मानित किया गया। नाट्य कला में सभी प्रस्तुतियों का बारीकी से आकलन कर श्रेष्ठ अभिनय मंचन का परिणाम निकालने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले निर्णायक मंडल में डॉ. रवि भूषण कंसल, निरेश कुमार, प्रो. दिलबाग सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सीमा गुप्ता ने बहुत ही कुशलता से किया। इस नाट्योत्सव में कनिष्ठ वर्ग से हॉल मार्क पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15, पंचकूला ने प्रथम गवर्मेंट मॉडल सि. सके.स्कूल सेक्टर-26 चंडीगढ़ ने द्वितीय एवं शाहीन पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग से हॉल मार्क पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15, पंचकूला ने प्रथम, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 39 चंडीगढ़ ने द्वितीय एवं गवर्मेंट मॉडल सि. सके.स्कूल सेक्टर-26 चंडीगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं सैंट जोसेफ़ सि. सके.स्कूल सेक्टर-44 चंडीगढ़ ने सांत्वना पुरुस्कार मिला। वरिष्ठ वर्ग के बेस्ट एक्टर एवं एक्ट्रेस का पुरुस्कार हॉल मार्क पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15, पंचकूला के मुहम्मद अमान, रौनक तंवर एवं वृद्धि गर्ग एवं प्रिशा मित्तल को मिला। कनिष्ठ वर्ग में बेस्ट एक्टर भी उसी स्कूल के आरिक चावला बेस्ट एक्ट्रेस अवनी कंतुला के साथ गवर्मेंट मॉडल सि. सके.स्कूल सेक्टर-26 चंडीगढ़ की ज्योति को मिला।