ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान
नियमों की उल्लंघना करने वाले 195 व्यक्तियों पर लगाया 23 लाख रूपए का जुर्माना
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एक्यूआई को दुरूस्त करने के लिए किया जा रहा गंभीरता से कार्य
– सडक़ों की मैकेनाईज्ड सफाई, ट्रीटिड पानी का छिडक़ाव, मलबे, कचरे व बागवानी वेस्ट का उठान किया जा रहा सुनिश्चित
गुरूग्राम, 14 नवम्बर। केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लागू रिवाईज्ड ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक ओर जहां क्षेत्र में जीआरएपी नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक्यूआई को दुरूस्त करने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं।
नगर निगम गुरूग्राम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियां करने वालों पर नजर बनाए रखने के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हुई हैं। आयोग द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियां करता है, तो उसका नियमानुसार चालान किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक नियमों की अवहेलना करने वाले 195 व्यक्तियों पर 23 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इनमें वेस्ट डंपिंग के मामले में 43, कचरे में आग लगाने के मामले में 9, सीएंडडी वेस्ट डालने के मामले में 17, निर्माण एवं तोडफोड़ गतिविधियों के मामले में 105, ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की उल्लंघना पर 20 तथा कोयला भट्टी उपयोग के मामले में 1 चालान किया गया है।
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि जीआरएपी नियमों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सडक़ों की सफाई मैकेनाईज्ड करवाई जा रही है तथा धूल को उडऩे से रोकने के लिए सडक़ों व पेड़ों पर लगातार पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके लिए सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट से शोधित पानी उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम की टीमें विभिन्न स्थानों पर पड़े बागवानी वेस्ट, कचरे तथा मलबे का उठान भी करवा रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियां ना करें।