Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए नगर निगम ने पूरी क्षमता के साथ संभाली कमान

0
164

सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए नगर निगम ने पूरी क्षमता के साथ संभाली कमान
– गुरूग्राम के कई क्षेत्रों से कचरा उठान सुनिश्चित करवाने सहित सफाई व्यवस्था को किया गया दुरूस्त
– काफी संख्या में हड़ताली कर्मचारी भी काम पर वापिस लौटे, अगले 2-3 दिन में पूरे निगम क्षेत्र से उठा लिया जाएगा कचरा
– सफाई व्यवस्था व कचरा उठान कार्य में नागरिकों का मिल रहा पूरा सहयोग, नागरिक नियमित व निगम रोल कर्मचारियों को उनके क्षेत्रों में नियुक्त ना करने की उठा रहे मांग

गुरूग्राम, 15 नवम्बर। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा इधर-उधर पड़े कचरे को उठाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम ने पूरी क्षमता के साथ कमान संभाल ली है। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में सभी जोन के संयुक्त आयुक्त, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक तथा कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था व कचरा उठान सुनिश्चित करवा रहे हैं।

बुधवार को निगम अधिकारियों ने मैनपावर व मशीनरी के साथ कई क्षेत्रों से कचरा उठवाया तथा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया। सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में स्वयं फील्ड में उतरे हुए हैं तथा जहां कहीं भी कचरे के संवेदनशील स्थान हैं, उन्हें साफ करवाया जा रहा है। वहीं काफी संख्या में हड़ताली कर्मचारी भी काम पर वापिस लौट आए हैं तथा अगले 2-3 दिन में पूरे निगम क्षेत्र से कचरा उठा लिया जाएगा। निगमायुक्त द्वारा कनिष्ठ अभियंताओं को भी उनके क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है तथा संवेदनशील स्थानों की पहचान करके रिपोर्ट करने के आदेश दिए हुए हैं। सभी कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने एरिया की रिपोर्ट भेज रहे हैं तथा सफाई शाखा के अधिकारी मौके पर पहुंचकर संवेदनशील स्थानों को साफ करवा रहे हैं।

सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के इस कार्य में गुरूग्राम के पूर्व पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। काफी स्थानों पर नगर निगम गुरूग्राम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व मैनपावर सहित अन्य सफाई संसाधन मुहैया करवाए गए। इससे कई आरडब्ल्यूए, पूर्व पार्षदों, वरिष्ठ नागरिकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। सेक्टर-21 से बह्म यादव, सैक्टर-22 से भीम यादव व सैक्टर-23 से नीरू यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने में भरपूर सहयोग दे रहे हैं।

नगर निगम गुरूग्राम के इस प्रयास पर शहरवासियों द्वारा खुलकर कहा जा रहा है कि नियमित व निगम रोल के कर्मचारियों की बजाए अब उनके क्षेत्रों में बेहतर सफाई हो रही है। नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उनके इलाकों में नियमित व निगम रोल के सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति ना की जाए।

बुधवार को इन क्षेत्रों को किया गया साफ : नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त आयुक्तों के नेतृत्व में बस स्टैंड, सैक्टर-12 चौक, पालम विहार, सैक्टर-22, फव्वारा चौक, सिविल लाईंस, एमजी रोड़, रेलवे रोड़, ओल्ड दिल्ली रोड़, डूंडाहेड़ा, बसई रोड़, मदनपुरी रोड़, पटौदी चौक, भूतेश्वर मंदिर चौक, सदर बाजार, बादशाहपुर, टीकरी, सुभाष चौक से राजीव चौक, कन्हैयी, चक्करपुर सहित अन्य क्षेत्रों से कचरा उठान सुनिश्चित करवाया। संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, संजीव सिंगला, विजय यादव व सुमित कुमार अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने में जुटे रहे।
सभी क्षेत्रों से उठाया जा रहा बागवानी वेस्ट : निगमायुक्त के निर्देश पर नगर निगम गुरूग्राम की बागवानी शाखा भी चारों जोनों में सडक़ों, खाली प्लाटों, पार्कों आदि में पड़े बागवानी वेस्ट को लगातार उठा रही है, ताकि शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके। बागवानी शाखा की टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिदिन बागवानी कचरे का उठान सुनिश्चित करवाया जा रहा है।

0 0 0