कूड़े का निष्पादन न करने पर दो सोसाइटियों के काटे चालान
26 सितंबर, मानेसर।
मानेसर नगर निगम की सेनिटेशन विंग ने मंगलवार को दो बल्क वेस्ट जनरेटर्स(बीडब्ल्यूजी) यूनिट के चालान काटे। दोनों ही सोसाइटी सेक्टर-83 में स्थित है।
नगर निगम के सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक ने बताया कि आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के आदेशानुसार बीडब्ल्यूजी पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की गई है। टीम में सभी जोन के सेनेटरी इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। टीम ने मंगलवार को सेक्टर-83 स्थित वाटिका गुड़गांव 21 सोसाइटी और मेपस्को पैराडाइज सोसाइटी में निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि ये सोसाइटी एनजीटी व ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 के अनुसार कूड़े का सही ढंग से निष्पादन नहीं कर रही है। इनमें वाटिका गुड़गांव 21 सोसाइटी का 88 हजार रुपये व मेपस्को पैराडाइज सोसाइटी का 35 हजार रुपये का चालान किया गया है। निगम की टीम क्षेत्र में बीडब्ल्यूजी का नियमित निरीक्षण करती है। इससे पहले भी टीम के द्वारा बीडब्ल्यूजी के चालान किए जा चुके है। इस दौरान उनके साथ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुमित हुड्डा, सुमित कुमार और मनोज कुमार मौजूद थे।