सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच व कल्याणकारी योजना कैंप का हुआ शुभारंभ
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार 4 दिन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा कैंप
– कैंप में सफाई मित्रों की व्यापाक स्वास्थ्य जांच के साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना तथा पीएम जीवन ज्याति बीमा योजना के लिए किया जा रहा है नामांकित
गुरूग्राम, 19 सितम्बर। सफाई मित्रों की सुरक्षा, उत्थान और स्वास्थ्य के लिए नगर निगम गुरूग्राम प्रतिबद्ध है। इसके तहत सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच व उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए लगातार 6 दिनों तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
मंगलवार को प्रथम कैंप सैक्टर-10 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किया गया। कैंप में जोन-1 क्षेत्र में कार्यरत सफाई मित्रों ने अपने स्वास्थ्य की व्यापक जांच करवाई। इसमें ब्लड प्रैशर, एचबी, बीपी, सूगर, आंखें व दांतों की भी जांच की गई। सफाई मित्रों को चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाया गया। इसके अलावा, कैंप में सफाई मित्रों के लिए सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी दी गई तथा मौके पर ही उन्हें इन योजनाओं के लिए एनरोल किया गया।
बुधवार को सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-15 पार्ट-2, वीरवार को सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-27 तथा शुक्रवार को सामुदायिक केन्द्र बादशाहपुर में इन विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा।
0 0 0