दिनांक 01-09-2023 को मैनजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली में एक इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा ने नवीनतम तकनीकी प्रगति के माध्यम से शेयर बाजारों से धन बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस बारे में बात की कि कैसे मोबाइल ऐप्स ट्रेडिंग में लोकप्रिय हो गए हैं और प्रौद्योगिकी को अपनाने की चुनौतियों और उनसे कैसे पार पाया जाए, इस पर जोर दिया। उन्होंने प्रौद्योगिकी से उत्पन्न जोखिमों, जैसे डेटा चोरी, गड़बड़ियाँ आदि पर भी बात साझी की, जिससे नुकसान होता है, लेकिन प्रौद्योगिकी का सही उपयोग दीर्घकालिक लाभ ला सकता है।
सिक्योरिटीज में सीनियर ट्रेनर सुश्री हिमानी लाठ ने कैपिटल मार्किट की बुनियादी बातों पर प्रस्तुति दी और इस बात पर जोर दिया कि वित्तीय साक्षरता हमें अपने भविष्य के वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में कैसे मदद कर सकती है। उन्होंने हमारे लिए उपलब्ध कई निवेश विकल्पों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि ईटीएफ, ईएलएसएस और गोल्ड ईटीएफ सहित अन्य विकल्प भी हैं।
एमईआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाईस प्रेसिडेंट श्री ललित अग्रवाल ने प्रोग्राम की शुरुआत की और इसका समर्थन किया। भारत दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी का घर है, और युवाओं के बीच बढ़ी हुई वित्तीय साक्षरता देश की वित्तीय भलाई के लिए बहुत अनुकूल है।
कार्यक्रम का समापन एमईआरआई कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ।