अंकुर पब्लिक स्कूल पी यु ने छात्रों के लिए “इमोशनल वेलबिंग” और अभिभावकों के लिए “ओपनिंग चैनल्स आफ कम्युनिकेशन” पर टाक का आयोजन
अंकुर पब्लिक स्कूल पी यु ने छात्रों के लिए “इमोशनल वेलबिंग” और अभिभावकों के लिए “ओपनिंग चैनल्स आफ कम्युनिकेशन” पर टाक का आयोजन किया।
गार्गी अरोड़ा ने उपस्थित पेरेंट्स को अपनी व दूसरों की भावनाओं को समझने और बच्चों के व्यवहार को विनियमित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका पर जोर दिया गया। गार्गी ने कहा कि एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम होने से यह सुनिश्चित होता है कि हम जरूरत के समय अपने दोस्तों और परिवार का सहारा ले सकें। इसका यह भी अर्थ है कि हमें केवल जीवित रहने की आवश्यकता नहीं है बल्कि एक दूसरे की सहायता से चाहे नुकसान या फिर दुख का समय हो अपनों का सपोर्ट सिस्टम हमारे लिए बैसाखी का काम करता है।