जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन की ओर से अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ के पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान देने वाले पर्यावरण प्रेमियों को एक औषधीय पौधा और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर सम्मानित करने का अभियान जारी है। फाउंडेशन के संस्थापक भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही ने बताया की यह अभियान स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा और इस क्रम में अलग-अलग जगह पर जाकर समाज के प्रति योगदान देने वाले महान व्यक्तियों का सम्मान किया जा रहा है।शाही ने बताया कि आज पंजाब विश्वविद्यालय के भूगर्भ विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केपी सिंह, चंडीगढ़ के वरिष्ठ हरियावल कार्यकर्ता एवं समाजसेवी श्री सतिंदर सिंह, हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर के सहसंयोजक श्री राजीव गुप्ता और प्रमुख पर्यावरण प्रेमी तथा समाजसेवी श्री अशोक कपिला को सम्मानित किया गया।शाही ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में 19 अगस्त को पंजाब विश्वविद्यालय के डॉक्टर भटनागर ऑडिटोरियम में पर्यावरण संसद का आयोजन सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक किया जा रहा है जिसमें इन सभी सम्मानित व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है और प्रो. केपी सिंह जी संसद में सिविल सोसाइटी का नेतृत्व करेंगे।