एडमिनिस्ट्रेटर एडवाइजरी सब कमेटी आन ला एंड ऑर्डर की मीटिंग आयोजित
चंडीगढ़,
एडमिनिस्ट्रेटर एडवाइजरी सब कमेटी आन ला एंड ऑर्डर की मीटिंग चेयरमैन अरुण सूद की अध्यक्षता में हुई जिसमें कमेटी के अध्यक्ष अरुण सूद, कमेटी की सेक्रेटरी व चंडीगढ़ की एसएसपी कँवरदीप कौर , एसपी सिटी मृदुल , क्राफर्ड के चेयरमैन हितेश पूरी , फ़ासवैक के चेयरमैन बलजिंदर बिट्टू , हरियाणा के पूर्व डीजीपी वी के कपूर व ग्लैडविन जॉन हार्डी ने हिस्सा लिया ।
कमेटी की मीटिंग में मुख्य रूप से निम्न मुद्दों पर चर्चा हुई
1) स्मार्ट सिटी इनीशिएटिव के तहत v3 के साथ-साथ v4 v5 v6 रोड पर भी कैमरे लगाकर पूरे शहर के कैमरों के दायरे को आईसीसी सर्विलेंस के तहत अगले दौर में स्मार्ट सिटी कम्पनी द्वारा बढ़ाया जाए ताकि पूरा शहर कैमरों की सर्वेलेन्स में हो।
2) सेक्टर 44 , 43 व सेक्टर 38 वेस्ट की तर्ज पर सभी सेक्टर में गेटेड सोसायटी बनाई जाए और वहां की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वहां चौकीदार रखे जाएं जिन्हें चंडीगढ़ पुलिस आइडेंटी कार्ड बैजेस व आवश्यक इक्विपमेंट भी देगी । इससे व्हीकल थेफ़्ट के साथ साथ सिक्योरटी भी बेहतर होगी , इसके लिए चीफ आर्किटेक्ट , इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन व पुलिस की मीटिंग जल्द से जल्द बुलाई जाए
3) नाइटक्लब व डिस्क में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को लिकर सुबह 2:00 के बजाय रात 11:00 तक ही सर्व की जाए व 12 बजे शहर के सभी नाइटक्लब व डिस्क बंद कर दिए जाएं। इससे शहर में नशे, ड्रग , लॉ एंड ऑर्डर पर तो लगाम लगेगी इसके साथ-साथ शहर के पी जी में रह रहे अकेले स्टूडेंट्स के बिगड़ने पर लगाम लगेगी व शहर की संस्कृति को बिगड़ने से बचाया जा सकेगा। जहां तक क्लब के रेवेन्यू की बात है इससे बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ेगा । लेकिन सभी सदस्यों का एकमत से मानना था कि यदि फर्क पड़ता है तो भी शहर की संस्कृति और शहर के कल्चर को बचाने के लिए यह कदम आवश्यक है व इससे पुलिस पर अतिरिक्त दबाव भी कम होगा व शहर में ला एंड ऑर्डर की स्थिति भी बेहतर होगी। क्लब के आस पास के रेसिडेंट को भी चैन की सांस आएगी।
4) एसएसपी कँवरदीप की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से लगातार इंटरेक्शन के तर्ज पर एरिया के डीएसपी व एसएचओ अपने-अपने इलाकों में रेजिडेंट वेलफेयर के साथ रेगुलर इंटरैक्टिव मीटिंग्स करें ।
5) चंडीगढ़ में ड्रग्स, बच्चों के लापता होने व ट्रैफिक सिग्नल्स पर भिखारी के मामले पर भी चर्चा हुई ।
6) जल्द से जल्द हर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन , मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, इलाके के समाजसेवी, इलाके के धार्मिक बॉडी व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ कमेटी बनाई जाए।
7) ट्रांसजेंडर व शहर के रेजिडेंट के बीच आपसी सामंजस्य को लेकर मीटिंग करके बधाई की राशि पर सहमति बनाई जाए ।