स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर-४२, चण्डीगढ़
शीनम रावत 84.25% अंकों के साथ रहीं अव्वल, पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ की मेधावी सूची में प्रथम स्थान
—————————————————————————-
हाल ही में पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ द्वारा मई 2023 में ली गई स्नातकोत्तर लोक प्रशासन विभाग द्वितीय, छिमाही-चार की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें पीजीजीसीजी-42 चण्डीगढ़ महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग की द्वितीय वर्ष, छिमाही-चार की छात्रा शीनम रावत (210614) ने 2000 में 1699 अंक प्राप्त कर पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ में प्रथम स्थान अर्जित किया। प्राचार्या प्रो (डॉ) निशा अग्रवाल ने मेधावी बच्चे की शानदार उपलब्धि पर ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह हमारे महाविद्यालय की सबसे बेहतर छात्रा है, और सभी कार्यों में अव्वल रही है, हमें उसकी कामयाबी पर गर्व और उसके आगामी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं कि जीवन में वह एक रोल मॉडल बने। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के प्रमुख श्री जगन्नाथ (उप-प्राचार्य) और उनके पूरी टीम को शुभकामनाएँ प्रदान की।