महामहिम राष्ट्रपति श्री मति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय को भारत में सर्वाधिक रैड क्रास मैंम्बरशिप एंव फंडरेजिंग के लिए शील्ड प्रदान कर किया सम्मानित।
चंडीगढ़ 17 जुलाई महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के करकमलों से हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रपति भवन में आज भारतीय रैड क्रास समिति की वार्षिक आम बैठक के भव्य समारोह के दौरान सम्पूर्ण भारत में दूसरे स्थान पर सर्वाधिक सदस्यता एंव फंडरेजिंग के लिए शील्ड (वर्ष 2021-22 के लिए) प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें पहला स्थान उडीसा राज्य का रहा।
माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की जोकि भारतीय रैड क्रास सोसाइटी की प्रधान हैं उनकी अध्यक्षता में समिति की वार्षिक आम बैठक के औपचारिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 10 से अधिक राज्यों के माननीय राज्यपाल उपस्थित रहे। डा0 मनसुख मंडाविया] माननीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री] भी कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष के तौर पर उपस्थित रहे और उन्होने आम बैठक के बिजनेंस सत्र की अध्यक्षता की। राज्यपाल हरियाणा को पुरस्कार प्रदान करते समय हरियाणा राज्य रैड क्रास सोसाइटी के महासचिव डा0 मुकेश अग्रवाल भी उनके साथ रहे।