एडीसी ने किया कामकाजी महिला आवास का दौरा कर किया निरीक्षण
-वार्डन की ओर से बताई गई समस्याओं के समाधान की कही बात
गुरुग्राम। अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने गुरुवार को सिविल लाइन स्थित कामकाजी महिला आवास का दौरा करके निरीक्षण किया। यह आवास जिला रेड क्रॉस की ओर से संचालित किया जाता है। एडीसी का वार्डन कविता सरकार ने कैंपस में स्वागत किया।
एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कामकाजी महिला आवास में कई स्थानों का दौरा करके वहां पर समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वहां सुविधाओं को लेकर वार्डन से चर्चा की। वार्डन कविता सरकार की ओर से उन्हें अवगत कराया गया कि बरसात के मौसम में यहां पर कई फुट तक पानी भर जाता है। क्योंकि यह आवास परिसर सड़क से काफी नीचा है। सड़क का पानी भी यहां भर जाता है। इसके अलावा इमारत में कई समस्याएं हैं। कई जगह से प्लस्तर उतरा हुआ है। मेंटेनेंस की सख्त जरूरत है। कामकाजी महिला आवास में समस्याओं के समाधान के लिए एडीसी हितेश कुमार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने आवास की गतिविधियों व कामकाजी महिलाओं के रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण की रिपोर्ट रेड क्रॉस सोसायटी से जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक, लेखाकार कुणाल मंगला एवं कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार ने प्रस्तुत की। कविता सरकार ने कहा कि जब भी कामकाजी महिला आवास में कोई समस्या आती है तो जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा व रेड क्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार द्वारा समाधान किया जाता है। उनका मार्गदर्शन मिलता रहता है।