भारी बरसात से सीटीयू वर्कशॉप के पास स्थित शमशान घाट हुआ बदहाल
चण्डीगढ़ : इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक में स्थित सीटीयू वर्कशॉप के पास स्थित शमशान घाट में भी भारी बारिश व सुखना झील के फ्लड गेट खोलने के कारण लगभग 10 फुट तक पानी भर गया। त्रिकालदर्शी सेवा दल द्वारा संचालित इस मोक्ष धाम के प्रधान डीडी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां 200 फुट के लगभग बॉउंड्री वॉल भी टूट गई है। बाकि क्षेत्र में तो बड़ी मशक्क्त से पानी निकाल दिया गया परन्तु शव जलाने वाले घाटों वाली जगह में अभी भी पानी भरा हुआ है। यहाँ बनी इमारत की सभी छतें भी चू रहीं हैं। त्रिपाठी ने प्रशासन व निगम से तत्काल इधर ध्यान देने की मांग की है।