950 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद
2.13 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई से अर्जित संपत्ति भी करी फ्रीज
चंडीगढ़, 12 जुलाई – हरियाणा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन ध्वस्त’ नाम से एक महीने तक चलाए गए विशेष नशा विरोधी अभियान के दौरान अंतरराज्यीय नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में 950 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया। यह अभियान 1 जून से शुरू होकर 30 जून, 2023 तक चला।
इस दौरान ड्रग तस्करों की 2.13 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति भी फ्रीज की गई है। ये संपत्तियां मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित की गई काली कमाई के पैसों से बनाई गई थीं।
ऑपरेशन के बारे में बोलते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी.के. अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत क्राइम हिस्ट्री वाले 2,223 व्यक्तियों को चैक किया और 92 ऐसे आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट बनाई गई। इसके अतिरिक्त, इस विशेष अभियान के दौरान 333 नए अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों की पहचान की गई जिसके परिणामस्वरूप एनडीपीएस अधिनियम के तहत 201 गिरफ्तारियां हुईं। एक महीने के दौरान एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 504 मामलों में से 25 में व्यावसायिक मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी रही।
डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरे हरियाणा में नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थों का उन्मूलन न केवल जीरो टॉलरेंस का मामला है बल्कि इस पर पूर्णतः अंकुश लगाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता भी है। पुलिस नशीली दवाओं की आपूर्ति नेटवर्क को नष्ट करने और समाज से इस सामाजिक बुराई को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने 534 किलोग्राम चूरा पोस्त, 7.779 किलोग्राम अफीम, 389 किलोग्राम से अधिक गांजा, 228 ग्राम स्मैक, 238 ग्राम हेरोइन, 7.8 किलोग्राम गांजा पत्ती, 7.838 किलोग्राम चरस और 1.5 किलो डोडा पोस्ट सहित विभिन्न नशीले पदार्थ की बरामदगी की गई। पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली गोलियां और कैप्सूल भी जब्त किए।
उल्लेखनीय मादक पदार्थ की जब्ती में गुरुग्राम में 92 किलोग्राम गांजा, अंबाला में 100 किलोग्राम चूरा पोस्त, जींद में 335 किलोग्राम चूरा पोस्त, चरखी दादरी में 67 किलोग्राम चूरा पोस्त, कुरुक्षेत्र में 7.8 किलोग्राम अफीम और सिरसा में 2.57 किलोग्राम से अधिक अफीम शामिल हैं।
नशा तस्करों के खिलाफ जंग जारी
डीजीपी ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों से निपटने में जिला पुलिस प्रमुखों, स्पेशल टास्क फोर्स और हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के प्रयासों की सराहना की। नशीले पदार्थों की पर्याप्त बरामदगी पुलिस बल की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। डीजीपी ने कहा कि नशीली दवाओं की तस्करी और दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।