शहर में महिला एसएसपी की कप्तानी, 21 प्रतिशत महिला फोर्स होने के बावजूद भी थानों में महिला एसएचओ क्यों नहीं : चंडीगढ़ युवा दल
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस विभाग में महिला इस्पेक्टरो की अनदेखी पर चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगीय व संयोजक सुनील यादव ने एसएसपी कंवरदीप कौर को सयुक्त पत्र लिख महिला थाना प्रभारियो की तैनाती की माँग करी है
पत्र में विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा की एक तरफ महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने के लिए केंद्र सहित विभिन्न राज्य की सरकारें बड़े बड़े दावे करती है वहीं, दूसरी तरफ चंडीगढ़ में 21.63 महिला फोर्स होने के बावजूद भी चंडीगढ़ पुलिस विभाग में महिला अधिकारियों को नजरअंदाज किया जा रहा है चंडीगढ़ में देश की सभी यूटी की तुलना में सबसे अधिक महिला पुलिस बल है। एसएचओ अपने क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेंन, पुलिस-पब्लिक की तालमेल बनाने सहित पुलिस विभाग का नेतृत्व करते हैं। शहर के कई मुख्य थानों पर वर्तमान में महिला इंस्पेक्टर प्रभारी के तौर पर तैनाती रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से सिटी ब्यूटीफुल के एक भी थाने में महिला एसएचओ नहीं है जो शहर का दुर्भाग्य है
वही चंडीगढ़ पुलिस के प्रमुख विंग्स आर्थिक अपराध शाखा में महिला डीएसपी की तैनाती के अलावा क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच सेल, साइबर सेल ऑपरेशन सेल और पुलिस लाइन तक में किसी भी महिला डीएसपी की पोस्टिंग नहीं की गई। इस पत्र के माध्यम से हम आपसे शहर के अलग अलग थानों में महिला अधिकारियों की पोस्टिंग की माँग करते है