नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आना होगा आगे- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करनाल पहुंचे हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल ने युवाओं से किया आह्वान- नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए करें प्रयास
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने भी कार्यक्रम में की शिरकत
चंडीगढ़ , 26 जून —– हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा संपूर्ण समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। नशे के नाश के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए युवाओं को आगे आकर प्रयास करना चाहिए।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मादक पदार्थ एवं इनकी तस्करी रोकने के लिए 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है। नशे जैसी गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए करनाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करना अति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और कई राज्यों में नशा एक गंभीर समस्या है। नशा न केवल व्यक्ति का जीवन बर्बाद करता है बल्कि परिवार के लिए भी संकट पैदा करता है। हरियाणा ही नहीं बल्कि सारी दुनिया इस समय नशे की समस्या से जूझ रही है। इसी के चलते राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थों के निषेध के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।