Rahul’s ton helps Rose Zone to pile up 441/9 against Plaza Zone.
Sukhna Zone’s Vikas also scored a century against Terrace Zone
Chandigarh: Rahul Sharma scintillating knock of 124 off 101 balls helped Rose Zone to post a mammoth of 441/9 against Plaza Zone in the third match of the UTCA Men’s Seniors Multi Day Cricket Tournament being played at GMSS School, Sector 26 on Sunday. Once struggling at 98/4 , the team was rescued by Rahul Sharma who was well supported by skipper Ankit Kaushik (97) who fell short of three runs to his century. Aman added 45 while Shrey and Jagdeep scored 32 each. From opposition, Captain Krunal Mahajan (3/63) took three wickets while Ayush Sikka (2/15) and Sukrant Sharma (2/93) shared two wickets each.
Meanwhile, in another match being played at the Sector 16 Cricket Stadium, batters continued to rejoice with scoring runs. Batting first against Terrace Zone, Sukhna Zone scored 338/8 at the end of the first day’s play wherein Vikas (101) smashed a century while Rohit Dhanda (52) also scored a half-century. Sagar Sarahan contributed 47 while captain Gaurav Gambhir added 40 runs. Mandeep Singh (3/50) took maximum three wickets followed by captain Amrit Lubana (2/36)
=================
राहुल के शतक से रोज जोन ने प्लाजा जोन के खिलाफ खड़ा किया रनो का पहाड़
सुखना जोन के विकास ने भी टैरेस जोन के खिलाफ बनाया शतक
चंडीगढ़, राहुल शर्मा की आतिशी शतक के बदौलत सेक्टर 26 स्थित जीएमएसएस स्कूल में खेले जा रहे यूटीसीए मैन्स सीनियर्स मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में रोज जोन ने प्लाजा जोन के खिलाफ 441/9 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। मैच में पहले दिन एक समय पर 98/4 की संघर्षरत पारी को राहुल शर्मा की 101 गेंदों पर 124 रनों की पारी ने संभाला जिसमें उन्होंनें नौ छक्के और सात चैक्के जड़े। कप्तान अंकित कौशिक (97) ने उनका बखूबी साथ निभाया जो कि तीन रनों से अपने शतक से चूके। अमन ने 45 जबकि श्रेय और जगदीप ने 32-32 रन बनाये। विपक्ष की ओर से कप्तान कृणाल महाजन (3/63) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि आयुष सिक्का (2/15) और सुक्रांत शर्मा (2/93) ने दो दो विकेट लिये।
वहीं दूसरी ओर सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एक अन्य मैच में भी बल्लेबाजों ने खूब रन जुटाये। टैरेस जोन के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुये सुखना जोन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 338/8 रन बनाये जिसमें नाबाद विकास (101) ने शतक जड़ा जबकि नाबाद रहे रोहित धांड़ा (52) ने भी अर्धशतक बनाया। सागर सराहन ने .47 जबकि कप्तान गौरव गंभीर ने 40 रनों का योगदान दिया। विपक्ष की ओर से मनदीप सिंह (3/50) ने तीन जबकि कप्तान अमृत लुबाना (2/36) ने दो विकेट लिये।