इंडियन इन्वेस्टर्स फेडरेशन व पंजाब अनएडिड कॉलेजेस एसोसिएशन ने अपने कनाडा दौरे के दौरान मोंट्रियल और ओटावा बरैम्पटन में कई एमओयू किए -होगी एकडेमिक व इन्वेस्टमेन्ट अवसरों की नई शुरुआत
चंडीगढ़;
पिछले दिनों हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने इंडियन इन्वेस्टमेंट फेडरेशन व पंजाब अनऐडेड कॉलेजेस एसोसिएशन के एक डेलिगेशन को कनाडा के लिए रवाना किया था। डेलिगेशन में एकेडेमिशियन डॉक्टर अंशु कटारिया इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में डेलिगेशन ने इंडियन कनाडियन ऑर्गेनाइजेशन मोंट्रियल में मेम्बर पार्लियामेंट समीर जुबेरी, मेयर जिम , ओटावा में मेम्बर पार्लियामेंट चंद्र आर्य से मुलाकात की व ओटावा सीनेट पार्लियामेंट का दौरा किया। मॉन्ट्रियल में एमओयू साइन किया और बरैम्पटन सिटी में इन्वेस्टमेंट के नए अवसर तलाशे। डॉ अंशु कटारिया व कृष्णमूर्ति ने कहा कि कनाडा में एकेडमिक व इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इस दौरे से दोनों देशों को लाभ पहुंचेगा ।