Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

आजाद हिंदुस्तान मे जंतर मंतर पर इतिहास रचा गया

0
66

आजाद हिंदुस्तान मे जंतर मंतर पर इतिहास रचा गया

दूसरों का धर्म हमे पसंद हो या ना हो,हम शपथ लेते हैं की उनके धर्म की आलोचना नहीं करेगें – सभी धर्म गुरु

30 मई 2023 , जंतर मंतर , नई दिल्ली – आज यहाँ धार्मिक सद्भावना एवं विश्व शांति केंद्र ( Foundation of Religious Harmony and Universal Peace – FRHUP ) के तत्वाधान मे धर्म गुरुओ ने निम्नलिखित शपथ ली :

“हम ईमानदारी और दृढ़ उद्देश्य के साथ शपथ लेते हैं कि अपने स्वयं के धार्मिक सिद्धांतों के प्रति वफादार और प्रतिबद्ध होते हुए भी हम अन्य किसी धर्म की आलोचना नहीं करेंगे | फाउंडेशन फॉर रिलिजियस हार्मनी एंड यूनिवर्सल पीस (FRHUP) में हम किसी भी धर्म के बारे में बुरा नहीं बोलेंगे और न ही ऐसी किसी गतिविधि में लिप्त होंगे जो अन्य धर्मों के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।

हम सामाजिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक तरीकों के माध्यम से अपने धर्म के विकास के लिए कृत संकल्पित है | किसी भी दूसरे धर्म या संप्रदाय की ,हम समर्थन करे या न करें , आलोचना नहीं करेंगे | हम किसी भी धर्म, विश्वास या संप्रदाय के खिलाफ भेदभाव किए बिना समाज के सभी स्तरों पर न्याय और शांति को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे”

जैन आचार्य ( डा ) लोकेश जी, स्वामी नरेंद्र नन्द सरस्वती जी महाराज ( श्री काशी सुमेरु पीठ पीठाधीश्वर ) , आर्क बिशप अनिल जोसेफ थॉमस कूटटो ( मुख्य संरक्षक , FRHUP ) , श्री राजन छिब्बर ( राष्ट्र धर्म के प्रतीक ), सरदार परमजीत सिंह चंडोक, डा ए के मर्चेन्ट , ऐजिकल आईजेक मालेकर ( मुख्य पुजारी यहूदी समुदाय ) , आचार्य यशी फुनशोक ( तिब्बत पार्लियामेंट के पूर्व डिप्टी स्पीकर ) , ब्रहमा कुमारी राज योगिनी प्रवेश बहन , कन्या कुमारी के स्वामी शिवा ,फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मुफ्ती शमीम काजमी जी और गाजियाबाद चर्च से फादर टीटू पीटर जी ने अपने अपने विचार रखे और निष्कर्ष यह निकला की हम दूसरे के धर्म की इज्जत करें या न करें , कम से कम उसकी आलोचना नहीं करेंगे |

FRHUP के महासचिव और राष्ट्र धर्म के प्रतीक वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने सभी उपस्थित लोगों को उपरोक्त शपथ दिलवाई और कहा की अब कुछ समय के लिए हमे गुड मॉर्निंग , नमस्ते , सतश्रीकाल , आदाब अर्ज को इज्जत के साथ अवकाश देना चाहिए और आपसी अभिवादन मे सार्वजनिक स्थानों पर जय हिन्द बोलना चाहिए और बुलवाना चाहिए |

इस अवसर पर रियल एडमिरल सनातन कुलश्रेष्ठ , आर्य समाज के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री माया प्रकाश त्यागी , स्वामी अमित देव महाराज , वी के श्रीवास्तव , मुंबई से आए विशेष वास्तु विशेषयज्ञ श्री अशोक सचदेव , डा इंदु जैन , राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गौरव सेनानी पी पी सिंह , स्क्वाड्रन लीडर नरेंद्र उनीयाल , झांसी से आए इंडियन नेवी के कमोडोर विजय बेबली , राजस्थान के झालनवार जिले के राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष गौरव सेनानी श्याम लाल गरवाल , भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन सिरोही , लेफ्टिनेंट एस सी पूसोला , श्री पवन , श्री देवेन्द्र चौबे , श्री राम कृष्ण शकाया , लेफ्टिनेंट पी के चतुर्वेदी , श्री राजेन्द्र कुमार भार्गव , श्री दिनेश कुमार त्यागी , श्री आर जे सिंह , श्री पी के सिंह ,रोशनी रहेजा, डॉक्टर नदीम जी ,जगाधरी से विनय भाटिया, राजू रहेजा, निशा शर्मा जी सहित अनन्य जनसमूह उपस्थित रहा जिन्होंने आज की शपथ ग्रहण की और उन्हे शपथ ग्रहण करने का प्रमाण पत्र भी दिया गया |

आज तक जंतर मंतर पर बिना किसी डिमांड के कोई प्रदर्शन नहीं किया गया | आज तक जंतर मंतर पर उच्च कोटी के सभी धर्म गुरु एक साथ एकत्रित नहीं हुए | ये दोनों काम आज हुए है | उदेश्य यह नहीं था की धर्मों मे आपस मे प्यार हो | उदेश्य ये भी नहीं था की एक धर्म दूसरे धर्म का सम्मान करे | उदेश्य केवल इतना था की दूसरे के धर्म की प्रशंसा करो या मत करो , उसकी आलोचना मत करो | आज के कार्यक्रम मे धार्मिक सद्भावना एवं विश्व शांति केंद्र के प्रशासनिक सचिव श्री राजीव जोली खोसला और वित सचिव श्रीमती उर्वशी वालिया ने लाख बंदिशे होने के बाद भी जंतर मंतर पर बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया जिन्हे सभी अतिथियों ने बधाई दी |