भारत माता के महान् सपूतों की याद में पौधारोपण किया गया।
जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन और हरियावल चंडीगढ़ के तरफ से भारत माता के महान् सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की स्मृति में आशीष सर्विस स्टेशन इंडियन आयल पैट्रोल पंप, सैक्टर-42 के प्रांगण में आज सुबह 11:00 बजे पौधारोपण किया। जिसका मुख्य ध्येय “पौधे लगाएं जीवन बचाएं” था।इस कार्यक्रम में जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और चंडीगढ़ हरियावल के संयोजक श्री प्रभुनाथ शाही, हरियावल के सह संयोजक श्री राजीव गुप्ता, सह शिक्षण संस्थान प्रमुख डॉ संगम वर्मा, सह प्रमुख एनजीओ डॉ अमित गंगानी, नगर प्रमुख श्री नरेश पूरी, नगर प्रमुख श्री नरेश कोहली, रजनीश, कुलदीप और अन्य पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।इस अवसर पर श्री प्रभुनाथ शाही ने बताया कि आज का दिन हम भारतवासियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन है और भारत माता के सच्चे सपूतों की याद में पौधारोपण करके इन्हें नमन कर रहे हैं और आज की लड़ाई हमारी पर्यावरण को बचाने की है नहीं तो हमारा जीवन संकट में पड़ सकता है।आज पेड़ों को लगाकर और बचाने के संकल्प के साथ भारत माता के इन सच्चे सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।सह-संयोजक श्री राजीव गुप्ता जी ने बताया कि हरियावल चण्डीगढ़ की ओर से पेड़, पानी और कचरा प्रबंधन पर जन जागरण अभियान सतत् रूप से किया जा रहा है।आशीष सर्विस स्टेशन इंडियन आयल पैट्रोल पंप, सैक्टर-42 के संचालक और हरियावल के नगर प्रमुख श्री नरेश पूरी जी ने एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत घर-घर नर्सरी बनाने की सबसे अपील की।डॉ. अमित गंगानी और डॉ संगम वर्मा बताया की साहित्य और संगीत को जोड़कर पर्यावरण को बचाने हेतु युवाओं को जोड़कर प्रस्तुतियों के माध्यम से जन जन तक संदेश पहुँचा सकते हैं।