पंजाब विश्वविद्यालय में एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ
पौधे हमारे जीवन का आधार हैं- श्री प्रभुनाथ शाही
जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और कैमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट पीयूचण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व वानिकी दिवस विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन डॉ शांति स्वरूप भटनागर सभागार में आज सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सत्यपाल जैन, अतिरिक्त महाधिवक्ता भारत सरकार उपस्थित रहे और मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय वायु सेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर श्री प्रभुनाथ शाही उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्षा प्रो. अमृतपाल तूर और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रितु गुप्ता ने की।सर्वप्रथम कार्यक्रम का आग़ाज़ दीप प्रज्वलन और पीयू के एंथम से किया गया।इसके बाद श्री सत्यपाल जैन जी ने अपने वक्तव्य में भारतीय संस्कृति और पर्यावरण के घनिष्ठ सम्बन्ध पर व्यापक चर्चा करते हुए नयी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और उन्हें कर्त्तव्यपरायण होने के लिए कहा और विशेषतः तुलसी की महत्ता पर बल दिया।मुख्य वक्ता श्री प्रभुनाथ शाही जी ने अपने बीज वक्तव्य में बताया कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और प्रति व्यक्ति पेड़ों की संख्या हमारे देश में चिन्ता का विषय है।अतः हम सभी को राष्ट्रीय पर्यावरण गतिविधि के अन्तर्गत चल रहे एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम को घर-घर तक पहुँचाकर हर घर में दस-दस पौधों की एक छोटी नर्सरी बनाकर अपने पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे आना चाहिए, पर गंभीरता से बात रखी और आगे बताया कि हमारा पर्यावरण ही हमारा भगवान है।उन्होंने रामचरितमानस का सन्दर्भ देते हुए औषधीय पौधों की महत्ता को रेखांकित किया और रावण जैसे व्यक्ति का भी अशोक वाटिका से अत्यन्त प्रेम व लगाव को दर्शाया।इस अवसर पर हरियावल पंजाब चण्डीगढ़ महानगर इकाई की ओर से हरियावल गतिविधि से संबंधित सूचना परिपत्र सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों में वितरित किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों को पौधा भेंट कर एक पेड़ देश के नाम का संदेश दिया गया।विभाग के अन्तर्गत पाँच फूलदार पौधे भीगाये गये जिसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी छात्रों ने ली।कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी में विजयी छात्र छात्राओं को पर्यावरण का साहित्य देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रो अनुपमा शर्मा, प्रो सुमन मोर, प्रो मीनाक्षी गोयल, डॉ सोनिया शर्मा, डॉ गौरव रतन, डॉ अमित गंगानी, डॉ संगम वर्मा, डॉ विनोद पवार, डॉ हरजीत कौर, डॉ संजीव गौतम, श्री संजीव वर्मा, लोकेश सौरभ, श्री अशोक कपिला, श्री नरेश पूरी, राजीव गुप्ता, आर के वर्मा, यशपाल यादव, प्रवीण कुमार, मयंक मणि, सक्षम सिंह, ईशिता शर्मा आदि भी मौजूद रहे।मंच संचालन मयंक ने बख़ूबी निभाया।