*पंजाब एंड सिंध बैंक व सिटको के कर्मचारियों के सैलेरी अकाउंट की हुई कोलैबोरेशन, खुलेंगे सैलरी अकॉउंट
पंजाब एंड सिंध बैंक व सिटको के कर्मचारियों के सैलेरी अकाउंट की हुई कोलैबोरेशन, खुलेंगे सैलरी अकॉउंट,
जानकारी देते हुए पंजाब एंड सिंध बैंक के जोनल मैनेजर अशनि कुमार ने बताया कि
इस योजना में सिटको के कर्मचारियों को प्राकृतिक मृत्यु के साथ-साथ 40 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा व 120 लाख रुपये के हवाई दुर्घटना बीमा कवर के साथ-साथ अधिकतम 24 लाख रुपये का चाइल्ड एजुकेशन के लाभ भी मिलेंगे । दो महीने की नेट सैलरी ओडी सुविधा। वार्षिक डेबिट कार्ड शुल्क पर भी छूट के साथ। एसएमएस सर्विस के साथ हम उन्हें आवास ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण और बंधक ऋण में आकर्षक दरों की पेशकश करने जा रहे हैं। कर्मचारी आवास ऋण और वाहन ऋण** पर रियायती ब्याज दर का भी लाभ उठा सकेंगे। पंजाब एंड सिंध बैंक के एफजीएम प्रवीण मोंगिया ने बताया की सिटको के कर्मचारी पीएसबी यूनिक ऐप के माध्यम से ऑनलाइन एफडीआर पर अतिरिक्त 0.25% जैसे पीएसबी यूनिक ऐप का लाभ उठा सकेंगे। मौके पर सिटको के सीजीएम भी मौजूद रहे