Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में 22 से 25 फरवरी तक महासमागम समारोह का होगा आयोजन

0
54

भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में 22 से 25 फरवरी तक महासमागम समारोह का होगा आयोजन
महाशिवरात्रि -भगवान श्री शनि देवता की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम पर बैठक आयोजित
विभिन्न मंदिरों और समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्वालु करेगें शिरकत, तैयारियां शुरू
मोहाली 6 फरवरी ( )। फेस-9 के औद्योगिक क्षेत्र नजदीक मोहाली रेलवे स्टेशन स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2०23 तक महाशिवरात्रि तथा भगवान श्री शनि देवता की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम बड़ी श्रद्वा-भावना एवम उत्साहपूर्वक मनाया जा जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष एवम श्री ब्रहामण सभा मोहाली एवम मोहयाल सभा मोहाली के मौजूदा अध्यक्ष पूर्व एसपी वी.के वैद अपनी समूची टीम के साथ बताया कि 22 फरवरी को वेदिका स्थापना,देवादि पूजन,23 फरवरी को अन्नादिवास, जलादिवास, फलादिवास का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा 24 फरवरी को धनादिवास, दुग्ध-मिष्ठानादिवास, नगर फेरी कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि
25 फरवरी 2०23 को महासमारोह के तौर पर कार्यक्रम सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मंदिर परिसर में आयोजि होगा। वी.के वैद ने बताया कि कारोबारी एवम प्रसिद्व समाज सेवी सुनील बंसल और प्रसिद्व समाज सेविका और केएफटी एमडी मैडम आभा बंसल परिवार की ओर से मूर्ति स्थापना एवं समस्त लंगर और समस्त भवन की साज-सज्जा का पूरा कार्यक्रम करवाया जा रहा है। अंत में महिला कीर्तन मंडली अध्यक्ष मैडम हेमा गैरोला के जन्म दिवस पर मैडम आभा बंसल ने केक काट कर उनका जन्म दिन मनाया और मंदिर में उपस्थित सभी कमेटी पदाधिकारियों और श्रद्वालुओं ने मैडम हेमा गैरोला और मैडम आभा बंसल द्वारा उठाए गए कार्यो का तहदिल से आभार व्यक्त किया। इस दौरान पर विशेष तौर पर जसविंदर शर्मा,जे पी एस ऋषि,नवल किशोर शर्मा,शिव शरण कुमार,सुनील बंसल,मैडम आभा बंसल,मैडम पूनम,सुधा सेंगर, विनोद वैद प्रबंधक,संदीप वैद,एसएच बलदेव वशिष्ठ,एडवोकेट वशिष्ठ,एस एच एम एल शर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य,राज कुमार कालिया,एसएच सुखविंदर दत्त,बृज मोहन शर्मा,एसएच अरुण वैद,मैडम कुशमा,राज कुमार शर्मा,विवेक राय छिब्बर,एसएच रमेश दत्त, मैडम परमिंदर दत्त, बीबी गिरी और उनकी समूची टीम के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन: मंदिर महिला कमेटी अध्यक्ष हेमा गैरोला को उनका जन्म दिन पर मुंह मीठा करवाते हुए समाज सेविका मैडम आभा बंसल और बैठक के बाद शिरकत करते मंदिर कमेटी पदाधिकारी।