मार्केटिंग बोर्ड का अकाउंटेंट 50000 व पटवारी 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू
चण्डीगढ़, 17 जनवरी- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के लेखाकार और हलका पटवारी को क्रमशः 50,000 रुपये और 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। दोनों पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि पहला मामला पलवल जिले का है, जिसमें ब्यूरो की टीम ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के होडल में तैनात लेखाकार सतीश कुमार को कृषि के दौरान किसान की मौत पर बोर्ड द्वारा 5 लाख रुपये का मुआवजा राशि जारी करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया।
होडल तहसील के गांव भिडुकी निवासी शिकायतकर्ता, जो रिश्वत नहीं देना चाहता था, ने आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग करने पर ब्यूरो से संपर्क किया। तथ्यों की जांच करने के बाद ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए आरोपी सतीश कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य मामले में हिसार जिले के खरड़ में तैनात मंजीत हलका पटवारी को कृषि भूमि म्यूटेशन करने की एवज में 5 हजार रुपये लेते रंगे हाथ काबू किया।
दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामलों की आगे की जांच जारी है।
000