Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

मुफ्त कोचिंग से सेना में जाने का सपना पूरा करें

0
61

मुफ्त कोचिंग से सेना में जाने का सपना पूरा करें

चंडीगढ़,
अब पंजाब के विद्यार्थियों का सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करने का सपना साकार हो सकेगा । चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी की तरफ से 26 जनवरी को 10वीं के स्टूडेंट्स का सुपर 30 बैच का एंट्रेंस टेस्ट लिया जा रहा है । स्क्रीनिंग टेस्ट में पंजाब भर के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते है । फ्री रेजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से www. missionnda.com पर या फिर 8544888200 पर मिस्डकॉल के बाद गूगल फार्म से की जा सकती है ।

10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का थलसेना ,नेवी व वायुसेना के लिए दो साल की कोचिंग के लिए आवेदन कराया जाएगा, आन लाइन व ऑफलाइन मोड से होगी कोचिंग , सुपर 30 बैच सिर्फ उन मेधावी स्टूडेंट्स के लिए है जिन परिवारों की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है , जनाकारी देते हुए पूर्व कर्नल ऊरविन्दर सिंह ने कहा कि यह बैच कांग्रेस सरकार के समय से पंजाब के पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा द्वारा 2018 में शुरू की गई थी व इस बार यह पांचवां सुपर 30 बैच होगा। गौरतलब है कि पंजाब में बच्चों का सेना की तरफ काफी झुकाव है व एन डी ए में दाखिला का सपना पंजाब के हर घर में देखा जाता रहा है।