नौवां राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह व अटल गाथा 24 दिसंबर को
चंडीगढ़, नई दिल्ली की मौलाना रोड स्थित विज्ञान भवन में नौवां राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह व अटल गाथा का भव्य कार्यक्रम 24 दिसंबर 2022 को आयोजित होगा। इस समारोह के आयोज समीति के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने बताया कि इस समारोह में फिल्म और कला, संस्कृति, भजन तथा संगीत जगत की देश की 100 से भी अधिक हस्तियों की उपस्थिति दर्ज होगी और आयोजन के दौरान सभी आने वाले प्रतिनिधियों को तिलक लगाकर व 101 ब्राहमण दल (पंडित वेदमूर्ती जी के नेतृत्व में) शंखनाद और मंत्रोच्चारण से किया जायेगा। चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व मिरर 365 और चंडीगढ़ टूडे के संपादक सुरेन्द्र वर्मा कर रहे हैं जो कि जनकल्याण में दशकों से प्रयासरत हैं। आयोजन समाप्ति पर सभी के लिये अटल जी की एक प्रतीक चिन्ह व एक तोहफा प्रतिनिधियों को भेंट किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता सांसद मनोज तिवारी व अतिथ्य विधायक अजय महावर का रहेगा। कार्यक्रम में प्रवेश से पहले निर्गमित विशेष पास द्वारा ही मिलेगा। पीआरओ व पत्रकार अजय जैन ने बताया कि इस समारोह में प्रिंट मीडिया के रीडर्स मैसेंजर समाचार पत्र समूह के अतिरिक्त तीन सौ से अधिक इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स बतौर मीडिया पार्टनर की भूमिका में भी रहेंगें।