प्रेस रिलीज़ :- सुधा सोसाइटी फाउंडेशन , एनजीओ ए१ ब्लॉक साउथ सिटी २ गुरुग्राम जो निम्न आय के परिवार से आए बच्चों के लिए पेड़ के नीचे ओपन स्कूल ११-१२ वर्षों से चला रही है , ने अपने बच्चों और उनके परिवार ले लोगो के लिए स्वास्थ्य शिविर ११ बजे से लगाया( on International Women Empowerment day) ,,,,(International day for the elimination of violance against Women n Girl ) । श्री मति दीप्ति गोयल अध्यक्ष ने बताया कि इन कम आय वाले परिवारों के बालक बलिकाओ की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे बहुत सी बीमारियों को सहते रहते है और समय पर इलाज नहीं करा पाते । इस लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है और कोई शुक्ल नहीं ली गई । इस कार्यक्रम के मुख्य संजो जक श्री अजय गोयल जी सुधा के नेशनल प्रेसिडेंट के द्वारा जिप्क्लिप ( स्वास्थ्य संस्था ) के युवा डॉक्टर द्रव्य जैन ( dental surgeon )और Subharat कुमार ( cardiologist and physician n Founder जिपक्लिनिक )को जाँच हेतु बुलाया गया । इस शिविर मैं क़रीब १०० बच्चों और उनके परिवार के लोगो तथा 15, A 1 ब्लॉक साउथ सिटी २ के गार्ड की जाँच की गई और दवा प्रीस्क्राइब की । इलाज की सलाह दी गई । भविष्य में भी समय समय पर इस तरह पुनः जाँच की जायेगी । सुh के चेयरमैन श्री गोपाल कृष्ण भटनागर ने संदेश में कहा कि सभी बच्चे उनके अपने परिवार के सदस्य है इस लिए जैसे हम अपने बच्चों का ख़्याल रखते है वेसे ही सुधा इन का ख़्याल रखेगी और उनकी इम्युनिटी का ख़्याल देखेगी जिससे वे पढ़ाई और खेलकूद में प्रांत और देश का नाम रोशन करेंगे .आज के दिन पांच विभिन्न लड़कियों को स्कॉलरशिप भी सुधा सोसाइटी द्वारा प्रदान की गई .। दोनों डॉक्टरो को सम्मान पत्र और पौधे सुधा के कार्यक़र्ता द्वारा दिये गये Regards from GK bhatnagar chairman Sudha Society Foundation Regd.Mob no.9818856406 N Mrs.Deepti Goyal president sudha society foundation Regd Gurugram Mob no.06260711671,(www. sudhasesudhar.com)
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020