सदर बाजार में आयोजित किया गया विशेष जागरूकता कार्यक्रम
– नगर निगम गुरूग्राम, आई-टू-आई फाऊंडेशन, एक आवाज संस्था द्वारा स्वच्छता, पॉलीथीन फ्री तथा ईज ऑफ लिविंग के सर्वे के बारे में किया गया जागरूक
गुरूग्राम, 17 नवम्बर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वीरवार को स्थानीय सदर बाजार में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता, पॉलीथीन फ्री तथा ईज ऑफ लिविंग सर्वे के बारे में दुकानदारों केा जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आयोजन में आई-टू-आई फाऊंडेशन तथा एक आवाज संस्था का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में बाजार के दुकानदारों एवं आने वाले ग्राहकों को जानकारी दी गई कि 19 नवम्बर के बाद नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अधिकृत इकोग्रीन एनर्जी की गाडिय़ां घरों से अलग-अलग कचरा ही उठाएंगी। अत: नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने घर से निकलने वाले कचरे को गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक तीन श्रेणियों में अलग-अलग रखें तथा कचरा उठाने वाली गाडिय़ों में भी अलग-अलग कचरा ही डालें। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने बारे में भी नागरिकों को प्रेरित किया गया तथा आई-टू-आई फाऊंडेशन से डा. हर्षिता जैन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में डीपीएसजी स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छ तथा पॉलीथीन फ्री गुरूग्राम बनाने का संदेश दिया।
ईज ऑफ लिविंग सर्वे की दी जानकारी : केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ईज ऑफ लिविंग कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के प्लानिंग असिस्टैंट रोहित जोशी ने बताया कि मंत्रालय द्वारा जारी इस कार्यक्रम में गुरूग्राम भी भागीदारी कर रहा है। इस कार्यक्रम में सिटीजन पार्टिसिपेशन सर्वे का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए सभी नागरिक सर्वे में भाग लेकर अपना फीडबैक जरूर दें। कार्यक्रम में सिटीजन पार्टिसिपेशन सर्वे का ब्रोशर भी लांच किया गया।
इस मौके पर गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला के बड़े भाई सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंगला, डा. हर्षिता जैन, कुलदीप हिन्दुस्तानी, आशीष गुप्ता, स्वच्छ भारत टीम से रवि मीणा, निखिल साहू, कपड़ा थैला बैंक की संचालिका सारिका, एक आवाज संस्था से विकास गुप्ता, सदर बाजार से प्रवीण सिंगला, जयदेव शर्मा, संदीप बंसल, ओमप्रकाश सक्सेना, वरूण अग्रवाल, संजय गुप्ता, ज्योति, संजय गुप्ता सहित स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे।
0 0 0