श्रीमती संतोष गर्ग द्वारा संपादित
हर मन तिरंगा पुस्तक का विमोचन
मनांजलि मंच व राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में
75वें अमृत महोत्सव पर राष्ट्र को समर्पित 75 कवियों की 75 कविताओं के काव्य संकलन का विमोचन हुआ। वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती संतोष गर्ग द्वारा संपादित ‘हर मन तिरंगा’ का यह विमोचन होटल मितासो, जीरकपुर में हाथरस से पधारे राष्ट्रीय कवि संगम के दक्षिण भारत के प्रभारी आशु कवि अनिल बोहरे एवं मुख्यअतिथि नगर निगम पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल द्वारा किया गया।
इस समारोह का शुभारंभ सोमेश गुप्त की सरस्वती वंदना से हुआ। मंच का सफल संचालन श्री अनिल शर्मा चिंतक ने किया।
श्री कुलभूषण गोयल व विशिष्ट अतिथि श्री विनोद बंसल ने पुस्तक में प्रकाशित रचनाकारों को ‘मनांजलि साहित्य सम्मान-2022’ से व अन्य अतिथियों को पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस समारोह की अध्यक्षता चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के महासचिव वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुभाष भास्कर जी ने निभाई। अन्य विशिष्ट अतिथियों में एडवोकेट श्रीमती संगीता पुखराज, कवि संगम के नार्थ प्रभारी श्री सुरेंद्र सिंगला, संरक्षक श्री रमेश मित्तल भी मंच पर विराजमान रहे।
मनांजलि मंच की महासचिव
डॉक्टर सुनयना बंसल की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण गुप्ता जी, हिसार कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ एस एल गर्ग, संस्कार भारती पंचकूला के महासचिव सतीश अवस्थी, माइंड वेदा के डायरेक्टर श्री कँवल बिंदुसार, किदार अदवी ट्रस्ट के प्रमुख श्री गणेश दत्त बजाज, कवि संगम इकाई पंचकूला की अध्यक्षा सविता गर्ग, हिंदी साहित्य संस्था जींद से शकुंतला काजल व सुरेंद्र शर्मा, कैथल से कवयित्री मधु गोयल, अंबाला से अंशुल बत्रा, दूरदर्शन की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती दर्शना पाहवा, मोहाली से कवि संगम की महासचिव नीलम नारंग, डॉक्टर अनीश गर्ग व अनेक गणमान्य रचनाकार उपस्थित रहे और अंत में मनांजलि मंच की संस्थापिका श्रीमती संतोष गर्ग को सभी ने उनके जन्मदिवस पर बधाई दी।
वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती ऊषा गर्ग व गरिमा गर्ग ने पुस्तक की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्र भाव को समर्पित यह पुस्तक पाठकों को पसंद आएगी।