श्री मद् भागवत कथा के चौथे दिन श्री ब्रहामण सभा मोहाली के अध्यक्ष वी.के वैद समूची टीम ने कार्यक्रम में किया शिरकत
कहा, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की हर तरह की मदद से लिए रहेगें हमेंशा तैयार
मोहाली 3 नवंबर। श्री सनतान धर्म मंदिर सैक्टर-79 में चल रही श्री मद् भागवत सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ कथा के चौथे दिन श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजि: एवम भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला के मौजूदा अध्यक्ष रिटायर्ड कमाडैंट वी.के वैद ने अपनी समूची टीम के साथ कथा में शिरकत किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों जिनमें अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता और मंदिर की कीर्तनीय मंडलीय टीम ने अतिथियों को सिरोपा दे कर सम्मानित किया और कार्यक्रम में पहुंचने वी.के वैद की समूची टीम का तहदिल से आभार व्यक्त किया। इस दौरान विशेष तौर पर नवलकिशोर शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, जसविंदर शर्मा, एमपी कौशिक,बाल कृष्ण शर्मा,वरिंदर शर्मा,ब्रिज मोहन शर्मा,केके छिब्बर,केवल सिंह,सुखविंदर सिंह दत्त, शिव सरन शर्मा के अलावा महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मैडम हेमा गैरोला के अलावा भारी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित थे। इस दौरान सभी श्रद्वालुओं ने पूरी श्रद्वा-भाव एवम उत्साहपूर्वक कथा का आनंद लिया और महा आरती भी की। वी.के वैद की टीम की ओर से मंदिर को 51 सौ रूपए की आर्थिक मदद भी की गई। इसके अलावा भजन पर सभी श्रद्वालुओं ने जम कर थिरके और सभी के लिए प्रशाद वितरित किया गया। इस दौरान उपस्थित श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कमाडैंट वी.के वैद ने कहा कि वह श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर-79 कमेटी के पदाधिकारियों के आग्रह पर कार्यक्रम में पहुंचे हैं। इसलिए आगे भी जिस भी किसी तरह की कोई मदद होगी और कमेटी आग्रह करेगी उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। क्योंकि ब्रहामण सभा और उनकी समूची टीम का परम कार्य सनातन धर्म के लिए नि:स्वार्थ हो कर कार्य करना है और करते रहेगें।
इस संदर्भ में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता, आचार्य मनोज प्रसाद शास्त्री, बृजमोहन शास्त्री, श्याम लाल बंसल, अजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, सुनील सूद, एमपी सिंह, रघुनाथ गुप्ता, धीरज गुप्ता, अंगूरी देवी, माधव गोयल ने बताया कि कथा रोजाना अपने निर्धारित समय दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मंदिर में चल रही है जिसमें खासी संख्या में प्रभु प्रेमी रोजाना पहुंच कर कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं। इस मौके मंदिर कार्यक्रम में विशेष तौर पर अंशुल गोयल, वैशाली गुप्ता, निशा बंसल, कमला कटोच, पूनम सूदहेमलता गुप्ता, नीलम शर्मा, पूनम खेड़ा, जीवन ज्योति, सुलोचना रानी, पूजा गोयल, सोम प्रकाश, रमेश शर्मा,कमल गुप्ता, खुशी राम,शिवानी अग्रवाल, सुषमा चौधरी, विजय चौधरी,प्रेम लता गुप्ता, संतोष वर्मा के अलावा मोहाली शहर में स्थित विभिन्न मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि कथा का आयोजन तरसेम और वैशाली गुप्ता परिवार की ओर से करवाई जा रही है, लेकिन यह सभी प्रभु प्रेमियों के लिए है और कोई भी आ कर कार्यक्रम का आनंद ले सकता है।
फोटो कैप्शन:भजन पर झूमते श्रद्वालु और महाआरती में हिस्सा लेते श्रद्वालु तथा कमाडैंट वी.के वैद की समूची टीम को सम्मानित करते मंदिर अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता।