रोटरी क्लब ने सेंट्रल स्कूल मानेसर में वितरित किए सेनिटरी पैड व नोट बुक
-रोटेरियन रविंद्र जैन की अगुवाई में हुआ यह कार्यक्रम
गुरुग्राम।
रोटरी क्लब की ओर से शुक्रवार को मानेसर स्थित सेंट्रल स्कूल में छात्राओं को शारीरिक देखभाल की दृष्टि से सेनिटरी पैड वितरित किए गए। इस दौरान रोटेरियन रविंद्र जैन एडवोकेट, रोटेरियन नवीन गुप्ता, रोटेरियन प्रज्ञा गोयल आदि मौजूद रहे।
रोटेरियन रविंद्र जैन ने बताया कि स्कूल में 1000 सेनिटरी पैड और 500 नोट बुक वितरित की गई। रविंद्र जैन ने कहा कि शारीरिक स्वच्छता का हमें हमेशा ख्याल रखना चाहिए। बेटियों के लिए तो यह बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज, देश में बेटियों ने नाम रोशन किया है। हमें उनकी सेहत और स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए। जो सुविधाएं हम उन्हें दे सकते हैं, वे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सदा समाज में सेवा के कार्यों को ही आगे बढ़ाता है। समाज को कुछ देने के मकसद से ही संस्था का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी इस सभ्य समाज के अंग हैं।