अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा का दो दिवसीय धार्मिक-सांस्कृतिक समारोह 15 से
चण्डीगढ़ : अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा द्वारा दो दिवसीय धार्मिक-सांस्कृतिक समारोह 15 अक्तूबर से करवाया जा रहा है जिसके तहत सेक्टर 27 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पहले दिन श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पंडित किशोरी लाल शर्मा ( मंडी, हिमाचल प्रदेश) सुबह नौ बजे विधिवत शोभा यात्रा के बाद कथा वचन करेंगे जिसका समापन 16 अक्तूबर को होगा।
इसी के साथ 15 व 16 अक्तूबर को ही मंदिर परिसर में हिमाचली एकता समारोह भी आयोजित होगा जिसमें प्रो. डॉ. अशोक कुमार अत्रि मुख्य अतिथि, विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित लेख राज शर्मा विशिष्ट अतिथि व डॉ. रोहित डढवाल विशेष अतिथि होंगे।
16 अक्टूबर को सारा दिन हिमाचल के विख्यात गोगी ओर्केस्ट्रा बैंड की झंकार के साथ हिमाचल की स्वर कोकिला वंदना धीमान, सतीश कुमार बेदी, पृथ्वी राज गुज्जर, काकू राम ठाकुर, पूनम सरमायिक व ऋचा शर्मा आदि भजन गायन, लोक गीत व नाटी आदि धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
दोपहर को विशेष हिमाचली धाम परोसी जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक राजेश ठाकुर, जगदेव पटियाल, प्रीति सिंह प्रजापति, भगीरथ शर्मा व रमेश सहोड़ हैं।