Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

जगत सद्भावना संस्थान की तरफ से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिन आज श्री परशुराम मंदिर मन्दिर इंडस्ट्री एरिया फेज 9 मोहाली में अश्विन मास के अवसर पर आयोजित

0
204

20 सितम्बर, मोहाली ( ) जगत सद्भावना संस्थान की तरफ से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिन आज श्री परशुराम मंदिर मन्दिर इंडस्ट्री एरिया फेज 9 मोहाली में अश्विन मास के अवसर पर आयोजित पितृ तर्पण श्रीमद्भागवत कथा में सद्भावना दूत भगवाताचार्य डॉ राम ने कृष्ण जी महाराज ने भागवत मंगलाचरण की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि इस सद्ग्रन्थ का प्रारम्भ भगवान के सत्यस्वरूप से ही हुआ है कि भगवान सत्यस्वरूप हैं वे जगत की असत्य व्यवस्थाओं में भी सत्य है उनका स्वरूप 17 उनका दर्शन सत्य है विभिन्न ले लाए मात्र उनके संकल्प से ही सत्य प्रतीत होते हैं इसीलिए ऐसे सत्य स्वरूप परमात्मा को हम सब का बारम्बार नमन है जब जब धरती पर पाप हुआ है अत्याचार बढ़ा है तब तब प्रभु कोई ना कोई स्वरूप बनकर धरा पर अवतरित होते हैं पापियों का संहार करते हैं और धरती पर पुनः धर्म की स्थापना करते हैं। श्री शुकदेव जी महाराज के कट्टे की कथा को समस्त हरी प्रेमियों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से श्रवण किया। इस मौके कथा श्रवण करने आए श्रद्धालुओं ने विशेषकर महिलाओं ने प्रभु भजन के दौरान नृत्य भी किया इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा निकाली गई झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी रही।श्री परशुराम मंदिर इंडस्ट्री एरिया में होने के बावजूद श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में मंदिर पहुंचकर श्रीमद भगवत गीता का पाठ श्रवण किया ।7 दिनों तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा में प्रिंसिपल एस सी वोहरा की ओर से लंगर की सेवा निभाई जा रही है ।इस मौके श्री परशुराम मंदिर इंडस्ट्री एरिया फेज 9 के प्रधान श्री वीके वैध श्री महेन्द्र पाल श्री एस सी वोहरा श्री विनय श्रीवास्तव श्री जसविंदर शर्मा श्री शिव शर्मा श्री नवल किशोर श्री त्रिलोकचंद श्री विनोद वालिया श्री कर्म सिंह श्री ओमप्रकाश श्री सुरेन्द्र पाल श्री सियाराम भारद्वाज श्री सुखविंदर दत्त शर्मा हरीश गोयल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती हेमा गौरेला समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत गीता के पाठ को श्रवण किया ।