स्टार अकादमी ने किया माडलिंग और डांस का अद्भुत शो
स्टार एकेडमी ओर से पारस डाउनटाउन स्क्वायर माॅल जिरकपुर मे सोवा के सहयोग से स्टार अकेडमी द्वारा एक मॉडलिंग तथा डांस शो आयोजित किया गया 150 ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया।
इस शो मे पवन नेहरू तथा सोनू सेठी बतौर मुख्य अतिथि आए ।
मसहूर कलाकार मेघा शर्मा और प्रोड्यूसर – कास्टिग डायरेक्टर अदिती शर्मा माडलिंग तथा मसहूर कोरियोग्राफर राहुल धीमान और रोहित जज के पैनल का हिस्सा थे। लिटिल मास्टर आरव श्रेष्ठा और उनके माता पिता को को भी सम्मानित किया गया।
मायरव , शेहज , भव्या और केशव ने माॅडलिग बेस्ट आँफ सीरीज का खिताब जीता ।
शोलो डांस में आरव , रोशिता और अभिषेक तथा डूइट मे पवन – रूबीना ,आर के डी वायरस , ग्रुप में राहुल रमन गणेशा ग्रुप तथा हरियाणवी हापर्ष विजेता रहे तथा नगद पुरष्कार भी जीता ।
माया ज्वेलर्स, दीवा , गाड्स क्लब , नाॅटी किड्स, आर पल्स , ओमिका क्रियेशन स्पाउन्सर रहे।
स्टार अकेडमी डेराबस्सी का “मुख्य उद्देश्य ट्राइसिटी और आसपास के क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है। जो पहले मुम्बई और दिल्ली में ही संभव था, आज पंजाब , हरयाणा में हो रहा है। इस अकादमी के कई बच्चे बड़े टीवी शो में काम कर रहे हैं। ”
स्टार अकेडमी ने शो मे हिस्सा बने हर माडल तथा डांसर को सम्मानित किया, क्यूँकि इस अकेडमी का मानना है कि मंच पर प्रस्तुति देने वाला हर कलाकार विजेता है।