अब ऑनलाईन पोर्टल पर लिस्टिड होंगी आऊटडोर विज्ञापन साईट
– शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा तैयार किया गया है www.ulbadvthry.org ऑनलाईन पोर्टल
– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जल्द करेंगे पोर्टल को लांच
– पंजीकृत एडवरटाईजर्स को ई-नीलामी के माध्यम से अलॉट की जाएंगी विज्ञापन साईट
गुरूग्राम, 13 सितम्बर। हरियाणा म्यूनिसिपल एडवरटाईजमैंट बाईलॉज-2022 के तहत अब शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर ऑनलाईन पोर्टल www.ulbadvthry.org तैयार किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जल्द ही इस पोर्टल को लांच करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह ने बताया कि सभी प्रकार की आऊटडोर विज्ञापन साईट चाहे वे प्राईवेट प्रॉपर्टी मालिक की हों, नगर निगम व अन्य सरकारी विभाग की हों, इन्हें पोर्टल लांच करने से पूर्व ऑनलाईन पोर्टल पर एनलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनलिस्ट की गई साईटों को ई-नीलामी के माध्यम से पंजीकृत विज्ञापन एजेंसियों को अलॉट किया जाएगा। उन्होंने विज्ञापन एजेंसियों से भी आह्वान किया कि वे भी पोर्टल पर जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा लें, ताकि ई-नीलामी में भाग ले सकें। उन्होंने प्राईवेट प्रॉपर्टी मालिकों से भी आह्वान किया कि वे अगर अपनी विज्ञापन साईट को ई-नीलामी में शामिल करवाने के इच्छुक हैं, तो अपनी साईट को ऑनलाईन पोर्टल में एनलिस्ट करवाएं।
0 0 0