मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ रूपए विकास कार्य मंजूर
– बैठक में 6 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट तथा 2 विकास कार्यों के एस्टीमेटों को दी गई मंजूरी
गुरूग्राम, 13 सितम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में मंगलवार को मेयर कैंप कार्यालय में वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें 6 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट तथा 2 विकास कार्यों के एस्टीमेटों को मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में जिन दो विकास कार्यों के एस्टीमेटों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई उनमें नगर निगम सीमा में शामिल नया गांव में सीवरेज सिस्टम के लिए तैयार की गई डीपीआर शामिल है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा यहां पर सीवरेज सिस्टम के लिए 1.67 करोड़ रूपए की डीपीआर तैयार की गई है। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-9 से डिवाईडिंग रोड़ सैक्टर-9 व 9ए तक सडक़ निर्माण के लिए 1.19 करोड़ रूपए के एस्टीमेट को भी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
इन 6 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट को मंजूरी : बैठक में 6 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट के बारे में विचार-विमर्श करने उपरान्त उन्हें मंजूरी दी गई। इनमें सैक्टर-21 के पॉकेट ए व ई में पेयजल लाईन के लिए 2 करोड़ रूपए, सुशांत लोक के मकान नंबर सी-804 व डी-206 के साथ पार्कों के रेनोवेशन के लिए 1.25 करोड़ रूपए, सैक्टर-9 सामुदायिक केन्द्र में फूड पंडाल, किचन, गार्ड रूम, टॉयलेट व सामुदायिक केन्द्र के रेनोवेशन के लिए 1.83 करोड़ रूपए, गांव मोहम्मदपुर झाड़सा से बादशाहपुर डे्रन तक बॉक्स टाईप ड्रेन निर्माण व मौजूदा डे्रन के अपग्रेडेशन के लिए 1.78 करोड़ रूपए, गांव मोहम्मदहेड़ी में सीवरेज सिस्टम के लिए 1.31 करोड़ रूपए तथा गांव मुल्लाहेड़ा के शमशान घाट में शेड, वेटिंग हॉल, स्टोर रूम, गार्ड रूम, टॉयलेट आदि के लिए 1.14 करोड़ रूपए के एस्टीमेट शामिल हैं।
मेयर मधु आजाद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा इंजीनियरिंग वक्र्स पोर्टल पर जितने भी एस्टीमेट हैं, उन्हें सितम्बर माह में स्वीकृत करवाकर टैंडर अलॉट करके कार्य शुरू करवाएं, ताकि मौजूदा सदन के कार्यकाल के अंदर ही कार्य शुरू हो जाएं और निर्धारित समयावधि में पूरे हो और जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
‘मंगलवार को आयोजित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में 2 विकास कार्यों के एस्टीमेटों को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है, जबकि 6 अन्य विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट को मंजूरी मिली है। अधिकारियों को विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा निर्धारित समयसीमा में विकास कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं’-मधु आजाद, मेयर गुरूग्राम।
बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा, कार्यकारी अभियंता एवं वित्त एवं संविदा कमेटी के सचिव तुषार यादव, कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत एवं मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 0 0