क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर पुलिस कर्मियों को जागरूक किया
चण्डीगढ़ : क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सेक्टर 26 स्थित पुलिस हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कपिला ने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस लाइन्स में स्थित मल्टी पर्पज हॉल में स्वास्थ्य जागरूकता पर एक लेक्चर दिया जिसमें उन्होंने प्रदूषण से बचाव के लिए अधिकाधिक पेड़-पौधे उगाने व अन्य उपायों के बारे में जानकारी दी व जागरूक किया। उन्होंने प्रदूषणजनित बीमारियों के बारे में आवश्यक जानकारियां देते हुए इनसे बचाव, लक्षणों व उपचार आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों व उनके घर के सदस्यों का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि इस बार क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई के तीसरे अंतर्राष्ट्रीय दिवस का थीम द एयर वी शेयर था।