वैदिक कन्या हाई स्कूल, जैकमपुरा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन
गुरुग्राम।
भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा गुरुग्राम द्वारा आज वैदिक कन्या हाई स्कूल, जैकमपुरा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत विकास परिषद् गुरु वंदन छात्र अभिनंदन जैसे कार्यक्रम के माध्यम से गुरु शिष्य परम्परा को जागृत रखने और मजबूत बनाने में अपना योगदान दे रही है। कार्यक्रम में प्रिंसिपल महोदया श्रीमती किरण गुगलानी जी, चेयरमैन साहब श्री सी पी गुप्ता जी तथा स्कूल की टीचर्स को पटका, स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के मेधावी छात्रों को मैडल पहनाकर अभिनंदन किया गया।
श्रीमति रश्मि राय , संस्थापक व निर्देशक ॐ टीम ने बताया कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है। यह मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है।
वैदिक कन्या स्कूल के चेयरमैन श्री सी पी गुप्ता जी ने शाखा के सदस्यों का धन्यवाद किया। वरिष्ठ सदस्य श्री आर के गर्ग जी, शाखा अध्यक्ष मुकेश सिंघल जी,मुरलीधर गुप्ता जी,श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी, अर्शां गुप्ता, राज जुनेजा, आशा सतीजा,रेखा तिवारी, कंचन गुप्ता और की उपस्थिति रही।