माननीयअठावले जी को शहीदों की तस्वीर वाली घड़ी दी को: खोसला
राष्ट्रीय सैनिक संस्था एनसीआर के संयोजक राजीव जोली खोसला न माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीमान रामदास अठावले जी को संस्था द्वारा 14 क्रांतिकारी वीरों की तस्वीर वाली घड़ी आज भेंट की गई माननीय मंत्री साहब घड़ी को देखकर काफी अचंभित हुए इस घड़ी में शहीद भगत सिंह , बीके दत्त, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंदर शेखर आजाद,राजगुरु ,सुखदेव ,मंगल पांडे, बाल गंगाधर तिलक, खुदीराम बोस ,झांसी की रानी, अशफाक उल्ला खा, राम प्रसाद बिस्मिल ,करतार सिंह सराभा ,शहीद उधम सिंह गरम दल क्रांतिकारीर्यों केचित्र लगे हुए हैं यह घड़ी 8 अप्रैल2022संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में किए गए कार्यक्रम 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह और बीके दत्त ने नेशनल असेंबली पर बम फेंका था जिन्हें गिरफ्तार कर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पर लाया गया था उसी का नाट्य रूपांतर संस्था द्वारा किया गया था संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी जी के सौजन्य से राजीव जोली खोसला द्वारा बनवाई गई राष्ट्र भक्तों तक घड़ी पहुंचाने क्या प्रयास किया जा रहा है ताकि हर राष्ट्रभक्त के टेबल पर घड़ी रहने से गरम दल क्रांतिकारी वीरों की याद ताजा रहे आज की बैठक का आयोजन आरपीआई के सिख प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरदार सुखविंदर सिंह सिद्धू जी द्वारा किया गया था वा शीघ्र ही मंत्री साहब के निवास पर एक कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें राष्ट्र भक्तों को ऐतिहासिक घड़ी दी जाएगी