– शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सभी मांस विक्रेताओं को पुन: दिए दुकानें बंद रखने के आदेश
गुरूग्राम, 23 अगस्त। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में पर्यूषण पर्व (जैन फैस्टीवल) के दौरान मांस की सभी दुकानें बुधवार से अगले 9 दिनों तक बन्द रहेंगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव ने बताया कि इस बारे में शहरी स्थानीय निकाय विभाग से आदेश प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आदेशों के तहत 24 अगस्त से 1 सितम्बर तक नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में सभी मांस बिक्री की दुकानें एवं स्लॉटर हाऊस बन्द रहेंगे। इन 9 दिनों में जैन समाज का फैस्टीवल पर्यूषण पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने निगम क्षेत्र में स्थित मांस बिक्री करने वाले व्यक्तियों से कहा कि वे इन 9 दिनों के दौरान अर्थात 24 अगस्त से 1 सितम्बर तक अपनी दुकानों को बन्द रखें। नगर निगम गुरूग्राम की वार्ड वाईज टीमें इन दिनों के दौरान क्षेत्र में लगातार निगरानी करेंगी तथा आदेशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0 0 0